Featured post

जाने कटनी जिले के बारे में (Know about - Katni)

कटनी, जिसे मुड़वारा के रूप में भी जाना जाता है, मध्य प्रदेश, भारत में कटनी नदी के तट पर स्थित एक शहर है। कटनी जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। ...

Search This Blog

Tuesday 21 April 2020

सोमवार को आयुष विभाग द्वारा 13 हजार से अधिक व्यक्तियों को दी गई आयुष दवा



कटनी (20 अप्रैल)- कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आयुष औषधियों का सेवन कराया जा रहा है। जिला आयुष विभाग द्वारा अपने 33 ग्रामीण औषधालयों के क्षेत्रान्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में आयुष दवा वितरण कराने 33 आयुष टीमें गठित की गई हैं। यह टीमें गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की सावधानियों और सोशल डिस्टेन्स का पालन करने के लिये जागरुक भी कर रही हैं।
            जिला आयुष अधिकारी डॉ0 आर0के0 सिंह ने बताया कि शनिवार 20 अप्रैल 2020 को जिला आयुष कार्यालय कटनी अन्तर्गत संचालित औषधालयों के माध्यम से कुल 13 हजार 594 लाभर्थियों को निःशुल्क आयुष औषधियों का वितरण किया गया है। इस दौरान 2992 व्यक्तियों को आयुर्वेद औषधि में कुल 23 किलोग्राम त्रिकटु चूर्ण एवं 6 किलोग्राम संशमनी वटी वितरित की गई है। इसके साथ ही 10 हजार 602 व्यक्तियों को 2118 ड्रम होम्योपैथी दवा आर्सेनिक एल्बम 30 दवा का वितरण किया गया है। अभी तक बाहर से आये 14853 मजदूरों को आयुष दवा की खुराक दी गई है। ग्रामीण क्षेत्र में 33 और शहरी क्षेत्र में 4 कुल 37 आयुष टीमें सतत् रुप से दवा वितरण कर रही हैं। अब तक 162 ग्राम पंचायत और 10 शहर के वार्ड सहित 172 पाकेट में दवा वितरण पूर्ण हो गया है।

No comments:

Post a Comment