Featured post

जाने कटनी जिले के बारे में (Know about - Katni)

कटनी, जिसे मुड़वारा के रूप में भी जाना जाता है, मध्य प्रदेश, भारत में कटनी नदी के तट पर स्थित एक शहर है। कटनी जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। ...

Search This Blog

Tuesday 21 April 2020

3 गौशालाओं को 16 लाख 29 हजार की राशि स्वीकृत

गौशाला प्रबंधन संबंधी समिति की बैठक सम्पन्न
Collector Katni शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को सम्पन्न गौशालाओं के सुदृढ़ीकरण एवं बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराने संबंधी बैठक में जिले की 3
क्रियाशील और पंजीकृत गौशालाओं को 16 लाख 29 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। बैठक में पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, कमिश्नर नगर निगम आर0पी0 सिंह, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ0 आर0पी0एस0 गहरवार, उप संचालक कृषि ए0के0 राठौर सहित गौशालाओं के प्रबंधक भी उपस्थित थे।



जिले में संचालित पंजीकृत क्रियाशील गौशालाओं को बुनियादी सुविधाओं, चारा, पानी, भूमि, शैड आदि के प्रबंधों के लिये मध्यप्रदेश गौपालन एवं पशु संवर्धन बोर्ड द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार 16 लाख 29 हजार रुपये की सहायता स्वीकृत कर आवंटित की है। बैठक में चर्चा के पश्चात पात्र और क्रियाशील 3 गौशालाओं को तीन माह के लिये पशु संख्या के अनुरुप आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जिनमें श्री दयोदय पशु सेवा केन्द्र कैलवारा को 10 लाख 27 हजार 218, श्री नंद गोपाल गौशाला ताली रोहनिया बरही को 3 लाख 30 हजार 650 रुपये और मां शारदा गौशाला एवं पर्यावरण समिति जमुआनीकला विजयराघवगढ़ को 2 लाख 71 हजार 132 रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि जनवरी से मार्च की तीन माह की अवधि के लिये प्रति गौवंश प्रतिदिवस 20 रुपये के मान से चारा, भूसा के लिये उपलब्ध कराई जा रही है।

Jansampark Madhya Pradesh

No comments:

Post a Comment