Featured post

जाने कटनी जिले के बारे में (Know about - Katni)

कटनी, जिसे मुड़वारा के रूप में भी जाना जाता है, मध्य प्रदेश, भारत में कटनी नदी के तट पर स्थित एक शहर है। कटनी जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। ...

Search This Blog

Saturday 10 February 2024

अब कटनी नगर में भी वाटर फॉल


हालांकि लोग इस वाटर फॉल को नजर अंदाज कर देते हैं कारण साफ है सभी जानते समझते हैं 

Thursday 21 December 2023

कटनी शहर में निर्धारित किए गए ई-रिक्शा के रूट

Katni शहर में निर्धारित किए गए रूट

रूट-1 पर हरे रंग ग के ई-रिक्शा चलेंगे जिनके लिर स्टेशन से सराय मोहल्ला के रास्ते ई रिक्शा ये रेलवे स्टेशन से सराय मोहल्ला, गणेश चौक, सिविल लाइन, मुड़वारा स्टेशन, मिशन चौक से माधवनगर गेट होते हुए पीरबाबा तक का स्ट तय किया गया है।

रूट-2  पर लाल रंग के ई-रिक्शा चलेंगे। ये रेलवे स्टेशन से सराय मोहल्ला, गणेश चौक, कचहरी चौक, कोतवाली तिराहा, मिशन चौक, आजाद चौक, कैलवारा मोड़ से होते हुए इंदिरा ज्योति कालोनी तक जाएंगे।

रूट-3 पर आसमानी रंग के ई-रिक्शा चलेंगे। ये रेलवे स्टेशन से बरही रोड, गर्ग चौराहा, आदर्श कालोनी, चड्डा कॉलेज से होते हुए प्लेटफार्म क्रमांक 5 तक जाएंगे।

स्ट-4 पर नारंगी रंग के ई-रिक्शा चलेंगे। ये रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 5 से गायत्री नगर, बाबा घाट, कटनी साउथ, डीजल लोको शेड से होते हुए एनकेजे बजरिया तक जाएंगे।

रूट-5 पर सफेद रंग के ई-रिक्सा चलेंगे। ये प्लेटफार्म क्रमांक 5 से जुहला-जुहली की ओर चलेंगे।

स्ट-6 पर पीले रंग के ई-रिक्शा चलेंगे। ये कटनी साउथ से मिलन चौक, मुड़वारा स्टेशन, सिविल लाइन, व्हीआईपी रोड, रेलवे स्टेशन, आयुध निर्माणी, एसीसी होते हुए माधवनगर तक जाएंगे।

Wednesday 24 May 2023

जलापूर्ति संबंधी शिकायतों को दूर करने में जुटे कलेक्टर

गोदाना, उमरिया, खरखरी और भैंसवाही वासियों को मिला पेयजल संकट से निजात

जलापूर्ति संबंधी शिकायतों को दूर करने में जुटे कलेक्टर

===============

कटनी -  पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित कराने और जलापूर्ति से संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण को लेकर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा निरंतर गंभीर प्रयास कर जिलेवासियों को इस भीषण गर्मी में राहत पहुंचाई जा रही है। कलेक्टर श्री प्रसाद जिले में जलापूर्ति व्यवस्था की सतत मॉनिटरिंग और समीक्षा कर रहे हैं, साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जलापूर्ति से संबंधित शिकायतों के निराकरण में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गोदाना में हल हुई जलापूर्ति की समस्या

रीठी विकासखंड के ग्राम गोदाना में पेयजल आपूर्ति से संबंधित शिकायत विभिन्न माध्यम से प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को इसका परीक्षण कर त्वरित निदान के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के परिपालन में विभाग द्वारा ग्राम गोदाना का निरीक्षण कर पेयजल संबंधी समस्या को दूर करने के लिए सिंगल फेस सबमर्सिबल मोटर पंप ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराया गया है। ग्राम पंचायत गोदाना द्वारा 4 अलग अलग स्थानों में स्थापित हैंडपंपों के नलकूप में 4 नग सिंगल फेस सबमर्सिबल मोटर पंप डालकर पेयजल आपूर्ति की जा रही है। ग्राम गोदाना जल निगम 2 पवई में शामिल है। जहां जल्द ही उच्च स्तरीय टंकी और पाइप लाइन विस्तारीकरण का कार्य कराया जायेगा। वर्तमान में हैंडपंपों और सिंगल फेस मोटर पंप के जरिए गांव में पेयजल की आपूर्ति कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के परिपालन में की जा रही है।

ग्राम उमरिया में जल संकट से निपटने कार्य प्रगति पर

रीठी विकासखंड के ही ग्राम उमरिया में भीषण पेयजल संकट की जानकारी सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसके अतिशीघ्र निराकरण के निर्देश पीएचई विभाग को दिए गए थे। विभाग द्वारा कलेक्टर के निर्देश पर कराई गई जांच में पाया गया कि ग्राम उमरिया में 11 हैंडपंप तकनीकी रूप से चालू हैं लेकिन भीषण गर्मी की वजह से भूजल स्तर के काफी नीचे जाने से यहां आंशिक जल संकट की स्थिति निर्मित है। पूर्व के वर्षों में ग्राम के राजेश पटेल द्वारा अपने निजी बोर से ग्राम वासियों को पेयजल उपलब्ध कराया जाता रहा है। इस वर्ष भी वे इसके लिए तैयार हैं। ग्राम पंचायत की मांग पर 15वे वित्त की राशि से अस्थायी रूप से  राजेश पटेल के निजी बोर में पंप डालकर और 900 मीटर की अस्थाई पाइप लाइन बिछाकर पानी सप्लाई करने का प्राकल्लन तैयार कर ग्राम पंचायत को उपलब्ध करा दिया गया है। ग्राम पंचायत द्वारा मोटर पंप डालने का कार्य प्रगति पर है। यह गांव भी जल निगम 2 पवई में शामिल है।

खरखरी में जल समस्या के स्थायी समाधान के प्रयास जारी

ग्राम खरखरी के भ्रमण दौरान गांव में पेयजल उपलब्धता संबंधी शिकायत सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसके स्थायी निदान के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए गए थे। निर्देशों के परिपालन में जलजीवन मिशन के तहत नल जल योजना अंतर्गत ग्राम खरखरी में दो नलकूप खनन कराए गए हैं। गांव में पाइप लाइन बिछाने और घरेलू नल कनेक्शन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान में उच्चस्तरीय टंकी एवम् संपवेल निर्माण का कार्य भी 90 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है, साथ ही योजना अंतर्गत विद्युत स्थापना का कार्य भी प्रगति पर है। क्षतिग्रस्त मेन पाइप लाइन में सुधार कार्य हेतु संबंधित विभाग को सूचित किया गया है। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर खनित नलकूपों में मोटर पंप स्थापना और विद्युत स्थापना का कार्य विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से 7 दिवस में पूर्ण कराकर पेयजल सप्लाई प्रारंभ कर दी जायेगी।

ग्राम भैंसवाही में जलापूर्ति की कार्यवाही प्रगति पर

विजयरगवगढ विकासखंड अंतर्गत ग्राम भैंसवाही में पेयजल संबंधी समस्या के संज्ञान में आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसके निराकरण के निर्देश पीएचई विभाग को दिए गए थे। विभाग द्वारा निर्देशों के परिपालन में मोटरपंप सुधार एवम् गेटवॉल स्थापित किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में शेष 2 नलकूपों के माध्यम से पेयजल की सप्लाई की जा रही है। साथ ही ग्राम भैंसवाही में जलजीवन मिशन के तहत रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना में 97.16 लाख रुपए की स्वीकृति की जाकर 6300 मीटर पाइप लाइन बिछाकर, 765 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कार्य एवम् योजना में खनित नलकूप में 5 हॉर्स पावर का मोटरपंप स्थापित कर एवम् योजना में 20 नग गेटवाल की स्थापना कर विगत 5 माह से ग्राम के सभी नल कनेक्शन में पेयजल सप्लाई की जा रही है।

Tuesday 23 May 2023

कच्चा मकान गिरने से हुई वृद्धा की मौत पर पुत्र को आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत


Katni- - अचानक आंधी चलने के कारण एक कच्चे मकान के क्षतिग्रस्त होने से उसकी चपेट में आई एक वृद्ध महिला की मौत के प्रकरण में कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा त्वरित कार्यवाही कराते हुए महिला के वारिस को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।


4 लाख की सहायता राशि स्वीकृत

कलेक्टर श्री प्रसाद ने किया इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया के प्रेरक सत्र को वर्चुअली संबोधित


Katni - कलेक्टर अवि प्रसाद ने सोमवार की शाम भारत सरकार के कारपोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत विश्व स्तर पर ख्याति लब्ध इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेट्रीज आफ इंडिया के राष्ट्रीय वेबीनार के प्रेरक सत्र को मुख्य अतिथि की हैसियत से वर्चुअली संबोधित किया। 


Watch Full Video:- https://bit.ly/45qwGbN


श्री प्रसाद ने इस दौरान अपने बचपन की शिक्षा से लेकर आईएएस अधिकारी बनने तक की जीवंत और प्रेरक वृत्तांत से छात्रों को प्रोत्साहित किया।

Thursday 18 May 2023

यात्रियों की सुविधा हेतु अब लखापतेरी तक होगा बस का संचालन

लोक परिवहन हेतु परिवहन कंपनी दीनदयाल कटनी सिटी बस सर्विसेस लिमिटेड कटनी की बैठक संपन्न

यात्रियों की सुविधा हेतु अब लखापतेरी तक होगा बस का संचालन
============
कटनी - कटनी नगर में लोक परिवहन हेतु परिवहन कंपनी दीनदयाल कटनी सिटी बस सर्विसेस लिमिटेड कटनी के संचालक मंडल की बैठक कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में बुधवार शाम 6ः30 बजे से कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में दीनदयाल कटनी सिटी बस सर्विसेस लिमिटेड की डायरेक्टर महापौर प्रीति सूरी, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, परिवहन अधिकारी सहित सदस्य विनोद दुबे यातायात थाना प्रभारी, सुनील सिंह नोडल अधिकारी नगर पालिक निगम कटनी, रवि हनोते उपयंत्री नगर पालिक निगम कटनी, आमंत्रित सदस्य श्रीकांत तिवारी सहायक लेखापाल नगर पालिक निगम कटनी कैलाश चन्द्र अग्रवाल कंपनी सी.ए. जबलपुर, बस ऑपरेटर दीनानाथ अरोरा ओम लोजेस्टिक जबलपुर नसीम ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कैमोर सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।

गुलवारा के कृष्णा और बहन सरोज की आंखों का आज जबलपुर में होगा आपरेशन

गुलवारा के कृष्णा और बहन सरोज की आंखों का आज जबलपुर में होगा आपरेशन
अब अच्छी तरह दुनिया देख पाएंगे संजो बाई की आंखों के तारे
भ्रमण दौरान दिए आंखों का इलाज कराने के वादे को कलेक्टर ने किया पूरा
==============
कटनी( 18 मई )- जनपद पंचायत कटनी अंतर्गत ग्राम गुलवारा निवासी संजो बाई की आंखों के तारे मासूम कृष्णा और उसकी बहन सरोज जल्द ही अब दुनिया को साफ -साफ देख सकेंगे और यह संभव हो पा रहा है कलेक्टर अवि प्रसाद के पीड़ित मानवता के प्रति समर्पित संवेदनशील प्रयासों से। कृष्णा और उसकी बहन सरोज का शुक्रवार को जबलपुर के ख्यातिलब्ध नेत्र चिकित्सालय देवजी नेत्रालय में आपरेशन होगा।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने इन दोनों मासूमों की आंखों का आपरेशन और इलाज कराने का वादा अपने भ्रमण के दौरान किया था। आज वो वादा पूरा होने जा रहा है जब भाई-बहन दोनों अपनी बेहतर हो चुकी आंखों से दुनिया की खूबसूरती को निहार सकेंगे।

Wednesday 17 May 2023

तालाब पुनः शासकीय मद में होगा दर्ज



कूटरचित तरीके से भूमिस्वामी हक में दर्ज तालाब पुनः शासकीय मद में होगा दर्ज

शासकीय भूमि के संरक्षण की दिशा में न्यायालय कलेक्टर ने दिया महत्वपूर्ण अंतरिम आदेश
==============
कटनी - शासकीय भूमि विशेष कर पानी मद की शासकीय भूमियों को संरक्षित करने की दिशा में न्यायालय कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा एक लोकहित में एक महत्वपूर्ण निर्णय सुनाते हुए शासकीय तालाब को विधि असम्मत प्रक्रिया अपनाकर कूटरचित तरीके से हथियाने के एक प्रकरण में तालाब को पुनः शासकीय मद में दर्ज करने का अंतरिम आदेश पारित किया है। न्यायालय कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वान्यायालय कलेक्टर द्वारा मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 32 के तहत प्रदत्त अंतर्निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश पारित किया गया है। साथ ही भूमिस्वामियो को भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 115 के तहत नोटिस जारी करने का आदेश भी दिया है।

यह है सम्पूर्ण प्रकरण

Monday 15 May 2023

ए.एन.एम को कारण बताओ नोटिस जारी



कलेक्टर  श्री प्रसाद ने की प्रसव के रेफरल मामलों की समीक्षा

उमरिया के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित

बहेारीबंद की ए.एन.एम को कारण बताओ नोटिस जारी

===========

कटनी - कटनी जिला चिकित्सालय में रेफर होने वाले समस्त प्रसव का ऑडिट उपरांत रिपोर्ट कलेक्टर अवि प्रसाद की ओर प्रेषित की जाती है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने सहित प्रसव के रेफरल प्रकरणों की निरन्तर समीक्षा की जा रही है।

फाइलेरिया अंतर्गत एमडीए के प्रचार प्रसार में बेहतर कार्य के लिए कटनी जिले को मिला सम्मान

 कलेक्टर के कुशल मार्गदर्शन में टीबी जागरूकता के बाद अब फाइलेरिया में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले ने हासिल की उपलब्धि

========

कटनी - जीवन को कष्टप्रद बना देने वाली फाइलेरिया जैसी घातक बीमारी की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय स्तर पर संचालित  एमडीए कार्यक्रम में प्रचार प्रसार के लिए किए गए बेहतर कार्य हेतु कटनी जिले को प्रदेश स्तर पर सराहा और सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा जिले में पदभार संभालने के साथ ही राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया की रोकथाम के लिए एमडीए गतिविधि का बेहतर प्रचार प्रसार करने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई गई थी। जो सफल और प्रभावी रही। जिससे पहली बार फाइलेरिया जागरूकता लाने व्यापक स्तर पर जिले में प्रचार प्रसार संभव हो सका और गांव गांव तक फाइलेरिया से बचाव और जांच संबंधी जानकारी लोगों तक पहुंच सकी।