Featured post

जाने कटनी जिले के बारे में (Know about - Katni)

कटनी, जिसे मुड़वारा के रूप में भी जाना जाता है, मध्य प्रदेश, भारत में कटनी नदी के तट पर स्थित एक शहर है। कटनी जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। ...

Search This Blog

Thursday 18 May 2023

यात्रियों की सुविधा हेतु अब लखापतेरी तक होगा बस का संचालन

लोक परिवहन हेतु परिवहन कंपनी दीनदयाल कटनी सिटी बस सर्विसेस लिमिटेड कटनी की बैठक संपन्न

यात्रियों की सुविधा हेतु अब लखापतेरी तक होगा बस का संचालन
============
कटनी - कटनी नगर में लोक परिवहन हेतु परिवहन कंपनी दीनदयाल कटनी सिटी बस सर्विसेस लिमिटेड कटनी के संचालक मंडल की बैठक कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में बुधवार शाम 6ः30 बजे से कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में दीनदयाल कटनी सिटी बस सर्विसेस लिमिटेड की डायरेक्टर महापौर प्रीति सूरी, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, परिवहन अधिकारी सहित सदस्य विनोद दुबे यातायात थाना प्रभारी, सुनील सिंह नोडल अधिकारी नगर पालिक निगम कटनी, रवि हनोते उपयंत्री नगर पालिक निगम कटनी, आमंत्रित सदस्य श्रीकांत तिवारी सहायक लेखापाल नगर पालिक निगम कटनी कैलाश चन्द्र अग्रवाल कंपनी सी.ए. जबलपुर, बस ऑपरेटर दीनानाथ अरोरा ओम लोजेस्टिक जबलपुर नसीम ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कैमोर सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।
बैठक के दौरान कलेकटर अवि प्रसाद द्वारा क्लस्टर डी अंतर्गत चाका से पिपरौंध मार्ग पर संचालित होने वाली चार बसों के संचालन एवं यात्रियों की जानकारी ली गई। बैठक के दौरान शहर के जनप्रतिनिधियों, छात्रों, नागरिकों तथा बस संचालकों की मांग पर चाका से पिपरौंध मार्ग की 2 बसों का मार्ग परिवर्तन कर खड़ौला से जोहला वाया इंद्रानगर, पन्ना मोड, बस स्टेंड, जगन्नाथ चौक, गर्ग चौराहा, दुर्गा चौक, तिलक कॉलेज, जोहला मार्ग कुल लंबाई 22 किलोमीटर तक चलवाए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए चाका से पिपरौंध तक चलनें वाली बस का रूट लखापतेरी तक किये जानें का निर्णय लिया गया।
क्लस्टर क्रमांक डी में बस ऑपरेटर के आवेदन अनुसार 4 नवीन सिटी बसों की वृद्धि किये जाने के संबंध में कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा यातायात प्रभारी से टैफिक के संबध में जानकारी ली जाकर प्रस्ताव को आगामी बैठक मे रखने के निर्देश प्रदान किये।
बस ऑपरेटर द्वारा चार सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है किन्तु मार्ग पर एक घंटे की आवृति होने के कारण यात्रियों की संख्या में वृद्धि न होने के कारण 45 मिनट का आवृति समय निर्धारित करनें के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान क्लस्टर क्रमांक 1 अंतर्गत संचालित इंटरसिटी बसों के तहत परिवहन कंपनी द्वारा स्टेंडर्ड ए.सी बस अंतर्गत कटनी से इंदौर हेतु चलनें वाली दो बसों की जानकरी ली गई । निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने बताया कि कटनी से छिंदवाडा, कटनी से बालाघाट, कटनी से जबलपुर, मिडी बस अंतर्गत चाका से पिपरौंध एवं बिलहरी से मिशन चौक तक 10 बसों के संचालन हेतु मार्च 2023 तक का समय दिया गया था। इस हेतु बस आपरेटर को अंतिम सूचना भी दी जा चुकी है। आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं किये जाने पर निविदा निरस्तीकरण का निर्णय लिया गया।
निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने बताया कि बैठक में क्लस्टर क्रमांक ए में बस ऑपरेटर द्वारा लाई गई 3 बसों के संचालन, परमिट, लाकार्पण स्थल दिनांक पर चर्चा सहित कटनी से रीठी मार्ग का सूत्रीकरण कर परमिट प्रदाय करनें के संबंध में चर्चा की गई। निगमायुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि क्लस्टर क्रमांक ए की 6 बसों कटनी से कैमोर , कटनी से रीठी, कटनी रेल्वे स्टेशन से चाका बाईपास हेतु कुल 6 बसों के संचालन हेतु 6 जनवरी 2023 को अनुबंध किया गया। जिस हेतु बस संचालक नसीम ट्रांसपोर्ट द्वारा 3 बसों के रजिस्ट्रेशन एवं परमिट आवेदन कटनी आर.टी.ओ में लगाये गए है।
क्लस्टर क्रमांक बी के तहत कटनी से बरही, कटनी से बडवारा, जुहला बाईपास से एन.के.जे हेतु 7 मिडी बस का अनुबंध नहीं किया गया है जिस हेतु मार्च 2023 तक का समय दिया गया था। इसी तरह कटनी से बहारीबंद, कटनी से निवार एवं कटनी रेल्वे स्टेशन से पिपरौंध तक चलनें वाली 7 मिडी बस हेतु भी मार्च 2023 तक का समय दिया गया था।
बस संचालक कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा रजिस्ट्रेशन एवं परमिट आवेदन की प्रक्रिया प्रचलन में होने की जानकारी प्रदान किये जानें पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा परिवहन विभाग के अधिकारियों को परमिट की समस्या का निराकरण करानें के निर्देश दिए गए।
बस स्टेण्ड में सिटी बस हेतु आई.टी.एम.एस कंट्रोल रूम, कंट्रोल रूम, हेल्पलाईन सेंटर निर्माण के लिए भवन आरक्षित करने एवं आई.टी.एम.एसकंट्रोल रूम बनाये जाने हेतु भूमि का चयन कर प्रस्ताव आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद ने दिए। नगर की यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए माधवनगर चौराहे में सोलर ट्रेफिक सिग्नल लगाये जानें, विगत तीन वर्षाे में पन्ना तिराहा, बडे हनुमानमंदिर से चाका तिराहा, झिंझरी, दुर्गा चौक माधवगनर, एन.के.जे, कुठला सहित अन्य स्थलों पर धटित दुर्घटनाओं पर पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित 437 ब्लैक स्पाट की जानकारी पुलिस विभाग को उपलब्ध करानें व सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में प्रकरण को रखनें हेतु निर्देशित किया गया।
परिवहन कंपनी कार्यालय हेतु स्टॉफ की नियुक्ति के संबध में प्रावधानों की जानकारी ली जाकर शासन नियमों का पालन करते हुए एक स्टॉफ की नियुक्ति किये जानें के निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद ने दिए। बैठक के दौरान बस आपरेटर कंपनी द्वारा स्टेशन एवं मिशन चौक तिराहे में आटो संचालकों की समस्या से अवगत कराये जाने पर यातायात विभाग को समस्या के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।










No comments:

Post a Comment