Featured post

जाने कटनी जिले के बारे में (Know about - Katni)

कटनी, जिसे मुड़वारा के रूप में भी जाना जाता है, मध्य प्रदेश, भारत में कटनी नदी के तट पर स्थित एक शहर है। कटनी जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। ...

Search This Blog

Wednesday 22 July 2020

कलेक्टर श्री सिंह ने किया कन्टेनमेन्ट क्षेत्र का निरीक्षण

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के सिलसिले में Collector Katni शशिभूषण सिंह ने बुधवार को माधवनगर के कैरन लाईन और बंगला लाईन तथा बरगवां के हर्ष मार्बल सुधार न्यास के समीप बनाये गये कन्टेनमेन्ट क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर एसडीएम बलबीर रमन, सीएसपी एस0के0 शुक्ला, तहसीलदार मुनौव्वर खान, थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे, कार्यपालन यंत्री नगर निगम राकेश शर्मा भी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री सिंह ने माधवनगर के कैरन लाईन पहुंचकर कन्टेनमेन्ट जोन और बंगला लाईन के कन्टेनमेन्ट जोन का निरीक्षण कर बचाव एवं साफ-सफाई तथा विकसंक्रमणीकरण कार्य का जायजा लिया। कलेक्टर श्री सिंह ने कन्टेनमेन्ट क्षेत्र में 8-8 घंटे के मान से ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों से भी बात-चीत कर उनकी हौसला अफजाई की। इसके बाद कलेक्टर ने बरगवां के हर्ष मार्बल की ऊपरी मंजिल के फ्लैट वाले कन्टेनमेन्ट जोन का निरीक्षण किया। उन्होने कन्टेनमेन्ट क्षेत्र में रह रहे लोगों के कोरेन्टाईन की निगरानी आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता और प्रथम सम्पर्की परिजनों के टेस्ट सैम्पल लिये जाने के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

#MPFightsCorona #KatniFightsCorona

Jansampark Madhya Pradesh

No comments:

Post a Comment