Featured post

जाने कटनी जिले के बारे में (Know about - Katni)

कटनी, जिसे मुड़वारा के रूप में भी जाना जाता है, मध्य प्रदेश, भारत में कटनी नदी के तट पर स्थित एक शहर है। कटनी जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। ...

Search This Blog

Wednesday 9 November 2022

नवपदस्थ कलेक्टर "अवि प्रसाद" ने पदभार संभाला

  



कटनी। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच के अधिकारी अवि प्रसाद ने बुधवार को पूर्वान्ह कलेक्टर कटनी के पद का  कार्यभार ग्रहण किया। नव पदस्थ कलेक्टर श्री प्रसाद ने प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत से कलेक्टर का प्रभार प्राप्त किया।


   नव पदस्थ कलेक्टर अवि प्रसाद इसके पहले उज्जैन जिले में अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे। राज्य शासन ने कटनी में पदस्थ रहे निवर्तमान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की पदस्थापना धार कलेक्टर के पद पर की है। श्री मिश्रा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के अधिकारी हैं।

       विदित हो की राज्य शासन द्वारा हाल ही में सोमवार सात नवम्बर को आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा  के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया था ।इसी आदेश के परिपालन मे नवपदस्थ कलेक्टर अवि प्रसाद ने 9 नवंबर को कार्यभार ग्रहण कर लिया है।कार्य भार ग्रहण करने के पूर्व नवपदस्थ कलेक्टर अवि प्रसाद ने विश्राम बाबा  स्थित मॉं काली माता मंदिर पहुँच कर दर्शन किया किया ।कलेक्टर आफिस पहुँचने पर नवागत कलेक्टर का ज़िला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत और अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया ।

No comments:

Post a Comment