कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने जिले के समस्त 8 लोक सेवा केन्द्रों को 18 मई से आगामी आदेश तक पूर्व निर्धारित शासकीय भवनों में पुनः संचालन की अनुमति के संबंध में आदेश जारी किये हैं। लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आमजन को प्राप्त होने वाली सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुये एवं वर्तमान में कटनी जिला ग्रीन जोन में होने के कारण लोक सेवा केन्द्रों का संचालन प्रारंभ करने के आदेश जारी किये गये हैं। कलेक्टर ने संबंधित लोक सेवा केन्द्रों को निर्धारित शर्तो के अनुसार संचालन की अनुमति प्रदान की है। साथ ही समस्त लोक सेवा केन्द्रों के संचालक, मैनेजर व ऑपरेटर्स को निर्देशित किया है कि वे जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment