Featured post

जाने कटनी जिले के बारे में (Know about - Katni)

कटनी, जिसे मुड़वारा के रूप में भी जाना जाता है, मध्य प्रदेश, भारत में कटनी नदी के तट पर स्थित एक शहर है। कटनी जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। ...

Search This Blog

Friday 22 May 2020

कोविड-19 के लिये गठित जिलास्तरीय कन्ट्रोल रुम में अधिकारियों की ड्यूटी के संशोधित आदेश जारी



कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये देशव्यापी लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस दौरान कटनी जिले की आम जनता से प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही कराये जाने हेतु प्रदेश की एकीकृत संचार एवं नियंत्रण प्रणाली के तहत जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना ई-दक्ष केन्द्र में की गई है। जिसका राज्यस्तरीय हेल्पलाईन नंबर 104 एवं 181 तथा जिलास्तरीय दूरभाष नंबर 07622-220070, 71, 72, 73, 74 है। इस नियंत्रण कक्ष का नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे तथा सहायक नोडल अधिकारी जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स सौरभ नामदेव को बनाया गया है।
आगामी दिवस में कोरोना संबंधी बढ़ती समस्याओं और उनके निराकरण के लिये नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी आदेश में संशोधन करते हुये Collector Katni शशिभूषण सिंह ने आदेश जारी किया है। जिसके तहत संबंधित शासकीय सेवक अपनी कर्तव्य अवधि तक कलेक्ट्रेट कटनी के ई-दक्ष केन्द्र में उपस्थित होकर दूरभाष, पोर्टल पर प्राप्त सूचनाओं के आधार पर संबंधित क्षेत्र की रैपिड रिस्पॉन्स टीम को सूचित करेंगे एवं फीडबैक प्राप्त करेंगे।
जारी आदेश के तहत प्रथम पाली प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक दल प्रभारी सहायक संचालक कृषि मनीष कुमार मिश्रा, तकनीकी सहायक ई-गवर्नेन्स राहुल जैन सहित विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ0 प्रशान्त कुमार व अन्य 8 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक की पाली में दल प्रभारी महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केन्द्र अजय श्रीवास्तव, तकनीकी सहायक ई-गवर्नेन्स संदीप जैन, विकित्सक डॉ0 आशीष मिश्रा सहित अन्य 8 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। वहीं रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक संचालित पाली में दल प्रभारी कार्यपालन यंत्री पीएचई ई0एस0 बघेल, चिकित्सक डॉ0 राम गोपाल गुप्ता सहित अन्य 7 कर्मचारियों की ड्यूटी कन्ट्रोल रुम में लगाई गई है। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुये उनका निर्वहन करने के आदेश कलेक्टर श्री सिंह द्वारा दिये गये हैं।

No comments:

Post a Comment