कटनी (14 मई)- लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को बनाये रखने, पलायन, बेघर मजदूरों एवं संचालित शिविरों का सर्वेक्षण, संचालन, आवश्यक कार्यों में तैनात कर्मचारियों की सुरक्षा सामग्री आदि पूर्वानुमान के बिना तात्कालिक और
आकस्मिक व्यय की प्रतिपूर्ति के लिये Collector Katni शशिभूषण सिंह ने 4 तहसीलदारों को एक-एक लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इसके अनुसार तहसीलदार शहरी कटनी, तहसीलदार विजयराघवगढ़, बहोरीबंद और तहसीलदार ढीमरखेड़ा को एक-एक लाख रुपये आहरण की स्वीकृति दी गई है।
#MPFightsCorona
Jansampark Madhya Pradesh
No comments:
Post a Comment