Featured post

जाने कटनी जिले के बारे में (Know about - Katni)

कटनी, जिसे मुड़वारा के रूप में भी जाना जाता है, मध्य प्रदेश, भारत में कटनी नदी के तट पर स्थित एक शहर है। कटनी जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। ...

Search This Blog

Tuesday, 12 May 2020

सुरक्षित, सुविधाजनक घर वापसी पर मजदूरों के चेहरे खिले

Image may contain: one or more people and people standingImage may contain: one or more people
Image may contain: one or more people, tree, child, shoes and outdoorImage may contain: one or more people, people standing and outdoor
लॉकडाउन में पंजाब प्रान्त में फंसे 1091 मजदूरों को लेकर कटनी पहुंची श्रमिक स्पेशल
=====================================================
भारत सरकार रेल्वे मंत्रालय और मध्यप्रदेश सरकार के प्रयासों से लॉकडाउन की अवधि में प्रदेश के बाहर अन्य प्रान्तों में फंसे मजदूरों को विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेनों द्वारा उनके गृहग्राम वापसी की सुरक्षित व्यवस्था की गई है। मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन जालंधर से 14 जिलों के 1091 मजदूरों को लेकर कटनी जंक्शन पर पहुंची तो अपनी घर वापसी की खुशी में सभी मजदूरों के चेहरे पर उत्साह और सरकार के प्रति आभार नजर आया। इस दौरान Collector Katni शशिभूषण सिंह और पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने स्टेशन पहुंचकर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मजदूरों की स्वास्थ्य जांच और सुविधाजनक वापसी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये।
राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर शशिभूषण सिंह, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार और रेल्वे के अधिकारियों के निर्देशन में नगरीय प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, रेल्वे और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ट्रेन के कटनी पहुंचने पर यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाने से पूर्व स्वास्थ्य जांच, स्क्रीनिंग और जलपान सहित सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्थायें पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली गई थीं। श्रमिक स्पेशल ट्रेन के कटनी जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंचने परयात्रियों को क्रमबद्ध तरीके से उतारकर थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उन्हें उनके गंतव्य जिले की बस में सुविधा पूर्वक सुरक्षित बिठाकर गृहजिले रवाना किया गया। स्टेशन पर व्यवस्थित रुप से कन्ट्रोल रुम द्वारा उद्घोषणा कर यात्रियों को सोशल डिस्टेन्स का पालन कराते हुये उन्हें बसों में रवाना किया गया। पानी और जलपान के पैकेट उनकी बसों में रखवाये गये। कटनी जिले के 585 मजदूरों को अलग से बिठाकर एक-एक व्यक्ति की स्क्रीनिंग जांच की जाकर संबंधित तहसीलों के लिये रवाना किया गया। वहीं बसों के माध्यम से अन्य जिलों के श्रमिकों को भेजा गया। जालंधर से आई 24 कोच की स्पेशल ट्रेन में कुल 1091 यात्री कटनी जंक्शन पर उतरे। इनमें कटनी के 585, छतरपुर के 329, पन्ना के 4, ग्वालियर के 41, झांसी के 9, टीकमगढ़ के 32, उमरिया के 2, भिण्ड के 44, अशोकनगर के 10, बालाघाट के 13, होशंगाबाद के 1, सागर के 2, दमोह के 15 और दतिया के 4 यात्री शामिल रहे।
इस अवसर पर व्यवस्थाओं की देखरेख में अपर कलेक्टर साकेत मालवीय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, एसडीएम बलबीर रमन, डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा गौतम, तहसीलदार मुनौव्वर खान, संदीप श्रीवास्तव, नगर निगम एवं स्वास्थ्य तथा परिवहन और रेल्वे के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment