Featured post

जाने कटनी जिले के बारे में (Know about - Katni)

कटनी, जिसे मुड़वारा के रूप में भी जाना जाता है, मध्य प्रदेश, भारत में कटनी नदी के तट पर स्थित एक शहर है। कटनी जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। ...

Search This Blog

Monday, 11 May 2020

अतिरिक्त ट्रकों को संबद्ध कर खरीदी केन्द्रों के बैकलॉग को समाप्त करें - कलेक्टर

गेहूं उपार्जन की समीक्षा

Collector Katni शशिभूषण सिंह ने गेहूं उपार्जन के तहत परिवहन कार्य में संलग्न तीनों ट्रान्सपोर्ट एजेन्सियों को अतिरिक्त संख्या में ट्रकों की बढ़ोतरी करते हुये खरीदी केन्द्रों में परिवहन हेतु रखे गये गेहूं के बैकलॉग को तीन दिवस के भीतर समाप्त करने के सख्त निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि परिवहन का प्रतिशत अपेक्षित रुप से नहीं बढ़ने पर ट्रान्सपोर्टर्स के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी और बैकलॉग के गेहूं का परिवहन सुनिश्चित करने वैकल्पिक माध्यम भी अपनाया जायेगा। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गेहूं उपार्जन कार्य में जुड़े अधिकारियों एवं ट्रान्सपोर्टर्स की बैठक में यह निर्देश कलेक्टर ने दिये हैं। इस मौके पर अपर कलेक्टर साकेत मालवीय, एसडीएम बलबीर रमन, तहसीलदार मुनौव्वर खान, संदीप श्रीवास्तव, जिला आपूर्ति अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव, सहायक पंजीयक अरुण मेश्राम, डीएम नान पीयूष माली, मर्कफेड शिखा वर्मा, जिला परिवहन अधिकारी एन0डी0 मिश्रा, यातायात प्रभारी राघवेन्द्र भार्गव, एमटीए अध्यक्ष बी0एम0 तिवारी भी उपस्थित थे।

उपार्जन संबंधी बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले के 102 खरीदी केन्द्रों पर अब तक 22 हजार 239 पंजीकृत किसानों से 1 लाख 12 हजार 896 एमटी गेहूं की खरीदी की गई है। जिसमें 81 हजार 316 मेंट्रिक टन गेहूं का परिवहन अब तक हुआ है, जोकि 72 प्रतिशत है। परिवहन हेतु खरीदी केन्द्रों में संचित शेष मात्रा 31 हजार 580 मीट्रिक टन का बैकलॉग अभी बचा हुआ है। जबकि खरीदी का कार्य निरन्तर चलने से बैकलॉग में लगातार वृद्धि भी हो रही ळै। प्रदेश का औसत परिवहन 80 प्रतिशत से ऊपर चल रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने कटनी जिले में प्रदेश के औसत परिवहन की दर से कम और ग्रीन जोन के जिले के बावजूद खरीदी केन्द्रों मं 31 हजार 580 एमटी के बैकलॉग होने पर ट्रान्सपोर्टर्स से गहरी अप्रसन्नता जताई।

कलेक्टर श्री सिंह ने सभी तीनों ट्रान्सपोर्टर्स से उनके द्वारा संलग्न ट्रकों की संख्या, उनके आवंटन के खरीदी केन्द्रों से परिवहन और आगामी योजना की ट्रान्सपोर्टवार समीक्षा करते हुये कहा कि जिले के प्रत्येक ट्रान्सपोर्टर्स के प्रभार क्षेत्र के 20-25 खरीदी केन्द्रों पर बैकलाग है। आगामी तीन दिनों के भीतर प्रत्येक ट्रान्सपोर्टर 20 से 25 ट्रक अतिरिक्त लगाकार खरीदी केन्द्रों से परिवहन का बैकलॉग खत्म करायें। अन्यथा समिति के माध्यम से एमटीए और विभागीय स्तर से खरीदी केन्द्रों से परिवहन का विकल्प अपनाया जायेगा। गेहूं उपार्जन कार्य में संलग्न तीनों ट्रान्सपोर्टर्स के विरुद्ध विधि अनुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने ट्रान्सपोर्टर्स द्वारा गेहूं परिवहन कार्य में सात दिनों के भीतर अपेक्षित प्रगति नहीं लाये जाने पर ब्लैकलिस्टिंग की कार्याही की चेतावनी भी दी है।

#MPFightsCorona

Jansampark Madhya Pradesh

No comments:

Post a Comment