Featured post

जाने कटनी जिले के बारे में (Know about - Katni)

कटनी, जिसे मुड़वारा के रूप में भी जाना जाता है, मध्य प्रदेश, भारत में कटनी नदी के तट पर स्थित एक शहर है। कटनी जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। ...

Search This Blog

Friday, 22 May 2020

कलेक्टर ने प्रातः शहर भ्रमण कर किया निरीक्षण, कहा नगर के विकास और निर्माण कार्यों में तेजी लायें


Image may contain: 1 person, standing, shoes, tree and outdoor

शशिभूषण सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि में अनुमत्य गतिविधियों के अन्तर्गत बचाव की सावधानियों के साथ नगर के विकास और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने शुक्रवार को कटनी शहर का प्रातः भ्रमण कर नगर निगम के संचालित विकास कार्यों और सौंदर्यीकरण तथा स्वच्छता के कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम आर0पी0 सिंह, कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा सहित नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर श्री सिंह ने सबसे पहले कलेक्ट्रेट परिसर के सामने पार्क से लगे हुये कटनी-जबलपुर मुख्य मार्ग के किनारे स्थल को स्टोन पेवरब्लॉक फ्लोरिंग, स्टोन बेन्च और पेड़ों के टूटे प्लेटफॉर्म को दुरुस्त करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि डिवाईडर के पौधों की नियमित सिंचाई करायें तथा टूटी हुई सुरक्षा रेलिंग को ठीक करायें। दुगाड़ी नाला के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने सड़क के किनारे दूसरी ओर की रेलिंग के स्थान पर रिटेनिंग वॉल बनाने के निर्देश दिये। ताकि नाले के किनारे का यातायात सुरक्षित रहे। दुगाड़ी नाले के समीप नगर निगम की अनुमति के बिना हो रहे निर्माण कार्य में उपलब्ध सामग्री जप्त करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। दुगाड़ी नाला के बाजू में हाईमास्ट पोस्ट के स्थान को साफ सुथरा और व्यवस्थित करने के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर ने कटनी एमएसडब्ल्यू का भी निरीक्षण किया और परिसर में हरितिमा लाने बाउन्ड्रीवॉल के किनारे पौधों की संख्या बढ़ाने तथा मैदान में लॉन विकसित करने के निर्देश दिये। माधवनगर गेट के सामने बन रहे फाउन्टेन पोस्ट का निरीक्षण भी कलेक्टर ने किया। फाउन्टेन में लाईटिंग और उसके बाजूके सड़क पट्टी को पौधे लगाकर ग्रीन जोन बनाने के निर्देश दिये। उन्होने माधवनगर गेट के चौराहे का चौड़ीकरण और माधवनगर की ओर उत्कृष्ट विद्यालय तक जाने वाली सड़क में किये जा रहे चौड़ीकरण के कार्य का निरीक्षण किया। माधवनगर गेट से आदिमजाति कल्याण थाने तक सड़क के बगल में खाली स्थानों में पौधारोपण और रेलिंग लगाने के निर्देश भी दिये। माधवनगर गेट के पास अन्दर की ओर लगे सिग्नल पोस्ट को सड़क की तरफ स्थानांतरित करने के निर्देश भी दिये। कटनी जबलपुर मार्ग पर औद्योगिक क्षेत्र बरगवां के समीप विकसित सैल्फी पॉईन्ट का निरीक्षण करने के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने शेष कार्य को भी शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कटायेघाट सड़क पर नाले के किनारे नगर निगम के सीवेज प्लान के निर्माण कार्य और सुरम्य पार्क का भी अवलोकन किया। सुरम्य पार्क के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने पार्क के प्रवेश द्वार के समीप टिकट घर और उसके समीप एन्ट्री पॉईन्ट पर सैल्फी पॉईन्ट बनाकर ईको फ्रेन्डली रुप से विकसित करने के निर्देश दिये।
---------------------------------------------------------------------------
सुरम्य पार्क से बायपास-बिलहरी तक मिला वैकल्पिक मार्ग
---------------------------------------------------------------------------
कटायेघाट सड़क पर सुरम्य पार्क से अमकुही वॉटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट और अमकुही औद्योगिक क्षेत्र होते हुये बिलहरी रोड बायपास तक कटनी शहर के लिये एक अतिरिक्त सुगम वैकल्पिक मार्ग मिल गया है। अब औद्योगिक क्षेत्र अमकुही अथवा बरगवां तक पहुंचने वाले वाहनों को शहर के मध्य मार्ग से नहीं गुजरना होगा। नो-एन्ट्री के दौरान भी औद्योगिक क्षेत्र अमकुही, कटायेघाट, बरगवां तक भारी वाहन इस वैकल्पिक मार्ग से पहुंच सकेंगे।
कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने प्रातः शहर भ्रमण के दौरान इस वैकल्पिक मार्ग को बनाने सुरम्य पार्क से अमकुही वॉटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट तक मार्ग के चौड़ीकरण और 450 मीटर में किये गये डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने वॉटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के गेट के ठीक सामने सड़क पर बनाये गये स्पीड ब्रेकर को तत्काल तोड़कर उचित स्थान पर बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सुरम्य पार्क से अमकुही वॉटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट तक बनी इस नई चौड़ी सड़क में एक कोट डामरीकरण करें तथा इसकी लम्बाई अमकुही औद्योगिक क्षेत्र तक बढ़ायें। अमकुही औद्योगिक क्षेत्र तक सड़क का निर्माण हो जाने से भारी वाहनों का औद्योगिक क्षेत्र तक आवागमन सुगम होगा। साथ ही बिलहरी जाने वाली मुख्य सड़क बायपास की रोड से भी जुड़ने पर राजमार्ग से कटायेघाट तक आने का वैकल्पिक मार्ग भी भारी वाहनों को मिल सकेगा।

No comments:

Post a Comment