Featured post

जाने कटनी जिले के बारे में (Know about - Katni)

कटनी, जिसे मुड़वारा के रूप में भी जाना जाता है, मध्य प्रदेश, भारत में कटनी नदी के तट पर स्थित एक शहर है। कटनी जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। ...

Search This Blog

Wednesday, 20 May 2020

विभिन्न माध्यमों से कटनी आने वाले श्रमिकों की व्यवस्था के लिये अधिकारी नियुक्त

कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम के दृष्टिगत देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान रेल्वे एवं विभिन्न माध्यमों से आने वाले श्रमिकों की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिये Collector Katni शशिभूषण सिंह ने अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुये आदेश जारी किया है। नियुक्त किये गये अधिकारियों को जिले में प्रवेश करने वाले श्रमिकों को सम्पूर्ण सुविधायें उपलब्ध कराने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं कि कोई भी श्रमिक पैदल न जाये। साथ ही संबंधित श्रमिकों को उनके जिले से आये हुये वाहनों व जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहनों में बैठाकर गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं। तहसीलदार इस कार्य में सहयोग हेतु अपने अधीनस्थ राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों को भी निर्देशित करेंगे। सभी संबंधित अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी इन्सीडेन्ट कमाण्डर के निर्देश पर कार्य करेंगे।

कलेक्टर द्वारा जारी ड्यूटी आदेश के तहत सोमवार को तहसीलदार मुनौव्वर खान व कार्यपालन यंत्री लोकस्वास्थ्य विभाग ई0एस0 बघेल की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं मंगलवार को तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव तथा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरिसिंह ठाकुर, बुधवार को तहसीलदार क्षमा सराफ व परियोजना अधिकारी डूडा अभय मिश्रा को नियुक्त किया गया है। गुरुवार को तहसीलदार मुनौव्वर खान व जिला रोजगार अधिकारी डी0के0 पासी, शुक्रवार को प्रभार तहसीलदार रीठी राजेश पाण्डे व जिला पेंशन अधिकारी डी0पी0 द्विवेदी की ड्यूटी लगाई गई है। शनिवार को तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव और जिला संयोजक आदिम जाति सरिता नायक एवं रविवार को तहसीलदार क्षमा सराफ व जिला शिक्षा अधिकारी बी0बी0 दुबे को ड्यूटी पर लगाया गया है।

No comments:

Post a Comment