Featured post

जाने कटनी जिले के बारे में (Know about - Katni)

कटनी, जिसे मुड़वारा के रूप में भी जाना जाता है, मध्य प्रदेश, भारत में कटनी नदी के तट पर स्थित एक शहर है। कटनी जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। ...

Search This Blog

Wednesday, 20 May 2020

स्वच्छता सर्वे में कटनी नगर निगम को तीन सितारा शहर का खिताब



स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) कार्यक्रम के अन्तर्गत शहरी आवास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में कराये गये स्वतंत्र आंकलन में मध्यप्रदेश के कटनी शहर को तीन सितारा शहर घोषित किया गया है।

Collector Katni और प्रशासक नगर निगम शशिभूषण सिंह के कुशल मार्गदर्शन में कटनी शहर में सौंदर्यीकरण, स्वच्छता, जागरुकता के प्रयासों और जनसहयोग के माध्यम से कटनी शहर को तीन सितारा शहर होने का गौरव प्राप्त हुआ है।

भारत सरकार के शहरी आवास मंत्रालय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन शहरी कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण कराया जाता है। स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत कराये गये स्वतंत्र आंकलन में कटनी शहर पहले चौथे, पांचवे पायदान पर रहता था। लेकिन गत एक वर्ष में कटनी नगर निगम के कार्यों एवं शहर विकास की परिकल्पना को मूर्तरुप देने किये गये प्रयासों से कटनी शहर को तीन सितारा शहरों की कतार में शामिल होने का गौरव मिला है। तीन सितारा शहर के लिये आवश्यक पायदानों में घर-घर कचरे का संग्रहण, पृथक्करण, दिन में दो बार एवं रात्रि कालीन सफाई, प्रवेशता शुल्क, प्लास्टिक निषेध मौके पर दण्ड, वैज्ञानिक तरीके से अवशिष्ट का उपचार एवं ओडीएफ प्लस आदि प्रमुख घटक होते हैं। इन लक्ष्यों की प्राप्ति के बाद ही स्वतंत्र सर्वेक्षण में शहर को तीन सितारा घोषित किया गया है। नगर निगम की टीम नागरिकों को बेहतर सेवा और सुविधाओं को प्रदान करने के लिये कृत संकल्पित है। कलेक्टर और प्रशासक नगर निगम शशिभूषण सिंह ने कटनी शहर को तीन सितारा शहर घोषित होने पर स्वच्छता अभियान में संलग्न सभी एजेन्सियों, अधिकारी, कर्मचारी, स्वच्छता मित्र, कटनी एमएसडब्ल्यू, एनजीओ एवं शहर विकास में भरपूर सहयोग करने वाले जनप्रतिनिधियों, स्वंसेवी, समाजसेवियों एवं आम शहरी नागरिकों को बधाई दी है।

तीन सितारा शहर बनाने में सहयोगी गतिविधियां

कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशन में कटनी शहर के चतुर्दिक विकास, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के लिये नगर निगम कटनी द्वारा किये गये कार्य, शहर की सुन्दरता और स्वच्छ सर्वेक्षण में सहयोगी भूमिका निभाने में कारगर रहे हैं।

कटनी-जबलपुर मुख्य मार्ग पर बरगवां औद्योगिक क्षेत्र के पास बनाया गया सेल्फी पॉईन्ट मार्ग से गुजरने वाले हर राहगीर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। वहीं पार्क विकास के कार्यों में सुरम्य पार्क के बाहर की पेवर ब्लॉक, फ्लोरिंग, शहर के तीन पार्क में नॉन एसओआर आयटन, बच्चों के झूले, ट्रेन एवं अन्य साधनों का विकास, बंद पड़े फव्वारों के कार्यशील होने और नगर निगम की कबाड़ पड़ी सामग्री से जुगाड़ से पार्क के विकसित किये जाने का प्रयोग भी सफल रहा। नगर के पर्यावरण संरक्षण एवं नागरिकों की स्वास्थ्य रक्षा के लिये बर्तन बैंक का शुभारंभ, नेकी की दीवार जरुरतमंद शहरी नागरिकों के लिये सुविधाजनक रहे।

नगर निगम की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कर दोनों पालियों में सफाई व्यवस्था को संचालित किया गया। सफाई व्यवस्था की रात्रिकालीन मॉनीटरिंग टीम गठित कर निरन्तर निगरानी रखी जा रही है। सरकारी अधिकारी, कर्मचारी और कॉलेज, स्कूल के बच्चों को जोड़कर आईईसी की जागरुकता गतिविधियों का संचालन किया गया। बस स्टेण्ड में यात्रियों की सुविधा बढ़ाकर यात्री प्रतीक्षालय में बेंच और पंखे लगाकर उपयोगी बनाया गया। शहर के मध्य क्षेत्र जैसे घंटाघर एवं अन्य स्थानों पर वाहनों की लोडिंग-अनलोडिंग बंद किया गया। ट्रान्सपोर्ट नगर में व्यवसायिकों की शिफ्टंग, सुगम यातायात के लिये विश्राम बाबा, नारायण शाह गेट, माधवनगर गेट, कलेक्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने, द्वारिका सिटी गेट के लेफ्ट टर्न विकास और क्षतिग्रस्त सड़कों का पेंचवर्क भी कराया गया है। सागर पुलिया से झिंझरी तक मुख्य मार्ग के डिवाईडरों पर रेलिंग और पौधारोपण, सड़क किनारे पेवर ब्लॉक फ्लोरिंग से मुख्य सड़क की सुन्दरता बढ़ी है।

Jansampark Madhya Pradesh

Image may contain: 1 person

No comments:

Post a Comment