Featured post

जाने कटनी जिले के बारे में (Know about - Katni)

कटनी, जिसे मुड़वारा के रूप में भी जाना जाता है, मध्य प्रदेश, भारत में कटनी नदी के तट पर स्थित एक शहर है। कटनी जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। ...

Search This Blog

Monday, 15 June 2020

रोजगार सेतु पोर्टल में दर्ज प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगार

जिला रोजगार मेला समिति की बैठक सम्पन

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन अवरोजगार सेतु पोर्टल में दर्ज प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगारधि में बड़ी संख्या में लौटे प्रवासी मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मुहैया कराये जायेंगे। राज्य सरकार ने इसके लिये कुशल, अर्द्ध कुशल, कारखानों में नियोजित प्रवासी मजदूर तथा संबल योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के स्थानीय मजदूरों को पंजीकृत करने रोजगार सेतु पोर्टल भी
प्रारंभ किया है। इस पोर्टल के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में दक्षता रखने वाले प्रवासी और पंजीकृत मजदूरों को विभिन्न प्रतिष्ठानों, कारखानों एवं नियोक्ताओं द्वारा यथायोग्य रोजगार मुहैया कराया जायेगा। सम्पूर्ण प्रक्रिया के क्रियान्वयन और संचालन के लिये हर जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला रोजगार मेला समिति का गठन भी किया गया है।
 Collector Katni शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई जिला रोजगार मेला समिति की बैठक में रोजगार सेतु पोर्टल पर पंजीकृत प्रवासी मजदूर और नियोक्ताओं के पंजीयन की समीक्षा की गई। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी हरिसिंह ठाकुर, महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र अजय श्रीवास्तव, जिला रोजगार अधिकारी डी0के0 पासी, सहायक श्रम पदाधिकारी एम0के0 गौतम भी उपस्थित थे।
 कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि रोजगार सेतु पोर्टल पर दर्ज प्रवासी श्रमिकों तथा संबल योजना के पंजीकृत श्रमिकों को पंजीकृत नियोक्ताओं से समन्वय कर स्थानीयस्तर पर रोजगार के अवसर दिलाने रोजगार मेले का आयोजन करें। जिले के वृहद् और मध्यम, लघु औद्योगिक संस्थानों, प्रतिष्ठानों से समन्वय कर नियोजकों द्वारा पोर्टल पर दर्शाई रिक्त्यिों के अनुसार पोर्टल पर दर्ज श्रमिकों को रोजगार के अवसर दिलायें। कलेक्टर ने कहा कि अकुशल श्रमिकों को ग्राम पंचायत में ही मनरेगा एवं अन्य ग्रामीण विकास के निर्माण कार्यों में ज्यादा से ज्यादा नियोजित करायें। सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ने बताया कि जिले में ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यों में 72 हजार से अधिक मजदूरों को काम वर्तमान में प्रतिदिन दिया जा रहा है। इनमें जिले में आये 32 हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों में से 15 हजार 51 प्रवासी अकुशल मजदूर काम की मांग करने पर रोजगार से संबद्ध किये गये हैं।
 सहायक श्रम पदाधिकारी एम0के0 गौतम ने बताया कि रोजगार सेतु पोर्टल पर अब तक 16 हजार 491 मजदूरों का पंजीयन किया जा चुका है। जिनमें शहरी क्षेत्र के 281 और ग्रामीण क्षेत्र के 16 हजार 210 मजदूर शामिल हैं। प्रवासी मजदूरों के पोर्टल पर पंजीकरण के अनुसार अब तक 16 हजार 491 पंजीकृत मजदूरों में 14 हजार 872 पुरुष, 1619 महिला श्रमिक हैं। जिनमें असंगठित क्षेत्र नियोजित संबल योजना के 4114 मजदूर कारखानों एवं उद्योग में नियोजित रहे 5626 मजदूर और भवन निर्माण कर्मकार मण्डल के नियोजित 6751 मजदूर शामिल हैं। इन पंजीकृत श्रमिकों में अनुसूचित जाति के 3088, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 4290, अन्य पिछड़ा वर्ग के 8034, सामान्य श्रेणी के 1079 मजदूर शामिल हैं। विभिन्न विभागों के माध्यम से रोजगार प्रदाय करने वाले 104 नियोक्ताओं ने भी अपना पंजीयन रोजगार सेतु पोर्टल पर कराया है। जिनमें 63 लोक निर्माण एवं विभिन्न निर्माण विभागों के कॉन्टेªक्टर, 40 लघु उद्यमी एवं 4 वृहद औद्योगिक संस्थान शामिल है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि रोजगार सेतु पोर्टल में दर्ज हुये नियोक्ताओं से व्यवसायवार रिक्तियों की संख्या तथा जिले में कार्यरत निर्माण एजेन्सी, कॉन्ट्रेक्टर, बिल्डर्स, प्लेसमेन्ट एजेन्सी को पोर्टल में अधिकाधिक रुप से दर्ज करायें।
#MPFightsCorona #KatniFightsCorona
Jansampark Madhya Pradesh

No comments:

Post a Comment