◾️
कटनी जिले के नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत माधवनगर के केरन लाईन आचार्य कृपलानी वार्ड क्रमांक 41 में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पाये जानें पर संबंधित केरन लाईन आचार्य कृपलानी वार्ड क्रमांक 41 में संक्रमित व्यक्ति के मकान के साथ लगे दस अन्य मकानों को कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने प्रोटोकाल के तहत कन्टेन्टमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इस क्षेत्र में अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य समस्त गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी।
म.प्र. पब्लिक हैल्थ एक्ट 1949 के सेक्शन 71(2) के प्रावधानों के अनुसार Collector Katni एवं जिला मजिस्ट्रेट शशि भूषण सिंह नें कटनी माधवनगर के श्री झूलेलाल मंदिर के पास केरन लाईन को ऐपी सेन्टर और आचार्य कृपलानी वार्ड क्रमांक 41 अन्तर्गत संक्रमित भवन के साथ लगे अन्य 10 मकानों को कन्टेन्मेण्ट जोन घोषित कर दिया है। कन्टेन्मेण्ट क्षेत्र में एस.डी.एम बलवीर रमन इंसीडेंट कमांडर, तहसीलदार मुनौव्वर खान सहायक इंसीडेंट कमांडर और सी.एस.पी शशिकांत शुक्ला नोडल अधिकारी पुलिस होगें। इसके अलावा सहायक आयुक्त संध्या सरयाम नोडल अधिकारी नगर निगम, उपयंत्री संजय मिश्रा सहायक नोडल अधिकारी नगर निगम, डॉ. बी.आर.पंजवानी नोडल अधिकारी स्वास्थ्य और जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम होगें।
कन्टेन्मेण्ट एरिया के अन्तर्गत आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ऐरिया के सभी निवासी अपनें अपने घरों में रहेगें। कम्पलीट लाकडाउन के तहत पैरामीटर कंट्रोल के लिये आवश्यक सुविधाओं के अलावा किसी भी प्रकार से लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा।
कन्टेन्मेण्ट एरिया के लिए सी.एम.एच.ओ. द्वारा गठित आर.आर.टी और पैरामेडिकल स्टाफ स्वास्थ्य कार्य की सतत निगरानी रखेगें। फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्यकर्ता एल.एम.बी ए एन एम, आशा आगनबाडी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर की टीमें कन्टेन्मेण्ट क्षेत्र के समस्त घरों का सर्विलांस स्वास्थ्य सर्वे करेगी। नगर निगम की टीम क्षेत्र का सेनेटाइजेशन करेगी तथा जोन में समस्त आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करायेगी। पूरे कन्टेन्मेण्ट जोन की निगरानी के लिए सी.सी.टी.व्ही कैमरे लगाये गये है। कन्टेन्मेण्ट क्षेत्र के लिये गठित दल प्रत्येक दिन की गई कार्यवाही की रिपोर्ट अपर कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी को प्रस्तुत करेगें। आयुष विभाग के दल द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्वि की औषधियों के घर -घर वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया है।
#MPFightsCorona #KatniFightsCorona
Jansampark Madhya Pradesh
कटनी जिले के नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत माधवनगर के केरन लाईन आचार्य कृपलानी वार्ड क्रमांक 41 में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पाये जानें पर संबंधित केरन लाईन आचार्य कृपलानी वार्ड क्रमांक 41 में संक्रमित व्यक्ति के मकान के साथ लगे दस अन्य मकानों को कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने प्रोटोकाल के तहत कन्टेन्टमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इस क्षेत्र में अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य समस्त गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी।
म.प्र. पब्लिक हैल्थ एक्ट 1949 के सेक्शन 71(2) के प्रावधानों के अनुसार Collector Katni एवं जिला मजिस्ट्रेट शशि भूषण सिंह नें कटनी माधवनगर के श्री झूलेलाल मंदिर के पास केरन लाईन को ऐपी सेन्टर और आचार्य कृपलानी वार्ड क्रमांक 41 अन्तर्गत संक्रमित भवन के साथ लगे अन्य 10 मकानों को कन्टेन्मेण्ट जोन घोषित कर दिया है। कन्टेन्मेण्ट क्षेत्र में एस.डी.एम बलवीर रमन इंसीडेंट कमांडर, तहसीलदार मुनौव्वर खान सहायक इंसीडेंट कमांडर और सी.एस.पी शशिकांत शुक्ला नोडल अधिकारी पुलिस होगें। इसके अलावा सहायक आयुक्त संध्या सरयाम नोडल अधिकारी नगर निगम, उपयंत्री संजय मिश्रा सहायक नोडल अधिकारी नगर निगम, डॉ. बी.आर.पंजवानी नोडल अधिकारी स्वास्थ्य और जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम होगें।
कन्टेन्मेण्ट एरिया के अन्तर्गत आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ऐरिया के सभी निवासी अपनें अपने घरों में रहेगें। कम्पलीट लाकडाउन के तहत पैरामीटर कंट्रोल के लिये आवश्यक सुविधाओं के अलावा किसी भी प्रकार से लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा।
कन्टेन्मेण्ट एरिया के लिए सी.एम.एच.ओ. द्वारा गठित आर.आर.टी और पैरामेडिकल स्टाफ स्वास्थ्य कार्य की सतत निगरानी रखेगें। फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्यकर्ता एल.एम.बी ए एन एम, आशा आगनबाडी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर की टीमें कन्टेन्मेण्ट क्षेत्र के समस्त घरों का सर्विलांस स्वास्थ्य सर्वे करेगी। नगर निगम की टीम क्षेत्र का सेनेटाइजेशन करेगी तथा जोन में समस्त आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करायेगी। पूरे कन्टेन्मेण्ट जोन की निगरानी के लिए सी.सी.टी.व्ही कैमरे लगाये गये है। कन्टेन्मेण्ट क्षेत्र के लिये गठित दल प्रत्येक दिन की गई कार्यवाही की रिपोर्ट अपर कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी को प्रस्तुत करेगें। आयुष विभाग के दल द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्वि की औषधियों के घर -घर वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया है।
#MPFightsCorona #KatniFightsCorona
Jansampark Madhya Pradesh
No comments:
Post a Comment