Featured post

जाने कटनी जिले के बारे में (Know about - Katni)

कटनी, जिसे मुड़वारा के रूप में भी जाना जाता है, मध्य प्रदेश, भारत में कटनी नदी के तट पर स्थित एक शहर है। कटनी जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। ...

Search This Blog

Wednesday 8 July 2020

उचित मूल्य की दुकानों द्वारा किये गये खाद्यान्न वितरण का होगा सत्यापन

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत मार्च, अप्रैल एवं मई माह में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, कोविड के तहत गरीब एवं जरुरतमंद परिवारों को वितरित किये गये खाद्यान्न के कार्य का सत्यापन करने के आदेश Collector Katni शशिभूषण सिंह द्वारा जारी किये गये हैं। जिसके तहत विभिन्न योजना के अन्तर्गत उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा सही वितरण किया गया है, इसका सत्यापन अभिलेखों के आधार पर एवं सतर्कता समिति के सदस्यों एवं उपभोक्ताओं से जानकारी प्राप्त कर निर्धारित प्रारुप में 7 दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। इस कार्य के लिये कलेक्टर श्री सिंह ने विकासखण्डवार अधिकारियों को नियुक्त करते हुये दायित्व सौंपा है।
इस संबंध में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जारी आदेश के तहत विजयराघवगढ़ विकासखण्ड अन्तर्गत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजधर साकेत को उचित मूल्य दुकानों का आवंटन कर सत्यापन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं नायब तहसीलदार जितेन्द्र पटेल तथा वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक के0डी0 सिंह दुकानों के संबंधित दुकानों में सत्यापन का कार्य करेंगे।
कटनी नगर के लिये कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जितेन्द्र बर्मन को आदर्श महिला, शिवाजी, अम्बेडकर, मां शारदा महिला व मां शक्ति दुकानों के सत्यापन कार्य का जिम्मा सौंपा गया है। रीठी विकासखण्ड में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी वंदना जैन, नायब तहसीलदार ऋषि गौतम तथा नायब तहसीलदार प्रियंका नेताम की ड्यूटी लगाते हुये उन्हें सत्यापन कार्य के लिये दुकानों का आवंटन किया गया है। बड़वारा विकासखण्ड अन्तर्गत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संतोष नंदनवार, नायब तहसीलदार बड़वारा मोती राम परते, सहायक आपूर्ति अधिकारी रविकांत ठाकुर, नायब तहसीलदार बरही चन्द्रपाल इनवाती को जिम्मेदारी दी गई है। बहोरीबंद विकासखण्ड में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रमोद कुमार मिश्र, नायब तहसीलदार निधि तिवारी, सहकारिता निरीक्षक शैलेष सिंह, नायब तहसीलदार राजीव मिश्रा को दुकानें आवंटित कर सत्यापन कार्य के लिये अधिकृत किया गया है।
कटनी ग्रामीण अन्तर्गत कष्ठि आपूर्ति अधिकारी रविन्द्र पटैल, सहाकरिता निरीक्षक बेबी नैना मेहरा व नायब तहसीलदार रविन्द्र पटैल और ढीमरखेड़ा विकासखण्ड अन्तर्गत नायब तहसीलदार सुनीता मिश्रा, सहकारिता निरीक्षक एस0के0 जैन, सहायक आपूर्ति अधिकारी के0एस0 भदौरिया उन्हें आवंटित की गई उचित मूल्य की दुकानों में सत्यापन कार्य कर निर्धारित प्रारुप में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

Jansampark Madhya Pradesh

No comments:

Post a Comment