Featured post

जाने कटनी जिले के बारे में (Know about - Katni)

कटनी, जिसे मुड़वारा के रूप में भी जाना जाता है, मध्य प्रदेश, भारत में कटनी नदी के तट पर स्थित एक शहर है। कटनी जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। ...

Search This Blog

Wednesday 8 July 2020

जिला प्रवीण्य सूची के छात्रों का होगा सम्मान

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित हाई स्कूल कक्षा 10वीं में जिले की प्रवीण्य सूची में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान 8 जुलाई को Collector Katni शशिभूषण सिंह करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी बी0बी0 दुबे ने बताया कि जिले की प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 6 विद्यार्थियों को संबंधित विद्यालय के शिक्षक के साथ शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं। जिलास्तरीय प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र शासकीय आर0के0 गौतम उमावि मुड़वारी के प्रकाश कुमार बढ़ई, सरस्वती उमावि कटनी की अनुराधा सिंह, किड्स केयर उमावि कटनी की देवांशी मिश्रा, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले शासकीय हाई स्कूल बड़खेरा ढीमरखेड़ा की बुशरा नुशीत और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जे0पी0 मेमोरियल उमावि बहोरीबंद के विक्रम सिंह लोधी और सावित्री विद्यापीठ हाई स्कूल कुठला की कृतिका गोलाटी को सम्मानित किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment