Featured post

जाने कटनी जिले के बारे में (Know about - Katni)

कटनी, जिसे मुड़वारा के रूप में भी जाना जाता है, मध्य प्रदेश, भारत में कटनी नदी के तट पर स्थित एक शहर है। कटनी जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। ...

Search This Blog

Monday 8 May 2023

कलेक्टर का प्रयास :शासन की योजनाओं से वंचित न रहे कोई भी पात्र वर्ग


कलेक्टर के निर्देश पर एक महिला को मिली पेंशन तो दूसरी महिला की बनी समग्र आईडी
================
 शासन द्वारा प्रदत योजनाओं और सुविधाओं से कोई भी पात्र वर्ग अछूता न रहे, इसको लेकर कलेक्टर कटनी द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। छोटी से छोटी समस्याओं और शिकायतों के त्वरित निराकरण कराने के प्रयास किए जा रहे हैं और इन्हीं प्रयासों ने आम जनमानस के बीच प्रशासन के प्रति विश्वास को और अधिक मजबूत किया है।

राधा को पुनः मिलने लगी दिव्यांग पेंशन
जनपद पंचायत रीठी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिमराकला की रहने वाली राधा बाई पिछले दो वर्षों से दिव्यांग पेंशन न मिलने से लगातार परेशान थी। जिसकी शिकायत उसने कलेक्टर कार्यालय में की। दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील कलेक्टर श्री प्रसाद ने इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रीठी को तत्काल इसके निराकरण के निर्देश दिए गए। कलेक्टर के निर्देशों के परिपालन में सीईओ जनपद पंचायत रीठी द्वारा शिकायत की जांच की गई तो पता चला कि राधा बाई को सितंबर 2021 तक सामाजिक सुरक्षा निशक्त पेंशन का भुगतान किया जाता रहा लेकिन इसके बाद किसी तकनीकी त्रुटि की वजह से पेंशन बंद हो गई। जिसके बाद न तो वह पेंशन पुनः प्रारंभ हो पा रही थी और न ही पेंशन का नवीन आवेदन हो पा रहा था। जिसके बाद उक्त तकनीकी समस्या के निवारण के लिए उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग को पत्र प्रेषित किया गया। 4 मई को उक्त तकनीकी समस्या का निराकरण कर राधा बाई की निशक्तजन पेंशन पुनः स्वीकृत कर दी गई है।

रानी की बनी नवीन समग्र आईडी

नगर निगम कटनी अंतर्गत राजीव गांधी वार्ड निवासी रानी बाई पति बल्लू बर्मन की नवीन समग्र आईडी न बनने पर आवेदिका द्वारा इसकी शिकायत कलेक्टर कार्यालय में की गई। जिसके बाद कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर रानी बाई को बुलाकर उसकी नवीन समग्र आईडी बनाकर उसके दो बच्चों के नाम उसमे दर्ज किए गए।

No comments:

Post a Comment