जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण की तैयारियां जोरों पर हैं। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा शनिवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित कर जिले में क्रियान्वयन की रूपरेखा निर्धारित की गई।
इस दौरान जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिविर गेेमावत,डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, राकेश चौरसिया, एस.डी.एम बहोरीबंद प्रदीप मिश्रा, एस.डी.एम ढीमरखेड़ा विंकी उईके सिहमारे, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, श्रम अधिकारी के.बी मिश्रा,उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, समस्त जनपद पंचायतो के सी.ई.ओ, ई- गवर्वेंस अधिकारी सौरभ नामदेव, लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद नें कहा कि जिले मे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का द्वितीय चरण आगामी 10 मई से 25 मई तक आयोजित किया जाएगा। इसके तहत विभिन्न विभागों की 67 सेवाओं का लाभ हितग्राहियों को प्रदान किया जायेगा। शासन की मंशा अनुरूप जिले में अभियान का क्रियान्वयन गंभीरता के साथ किया जाकर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा सके इस हेतु जिले के लोक सेवा केन्द्रों सहित उप लोक सेेवा केन्द्रों में अभियान का आयोजन कर लोक सेवा केन्द्रों से संबधित सेवाओं को केन्द्र के माध्यम से ही प्रदान किये जाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि अभियान की तैयारियों को लेकर गंभीरता बरती जाये, जिला स्तर पर कार्यालय कलेक्ट्रेट सहित नगर निगम कार्यालय, उपकार्यालय के अलावा, जिला चिकित्सालय, कृषि उपज मंडी, तिलक कॉलेज परिसर, विद्युत वितरण कंपनी के जिला एवं ग्रामीण कार्यालयों सहित जिले के अन्य कार्यालयों के साथ - साथ नगर परिषदों, ग्राम पंचायतों, तहसील एवं वार्ड स्तर में भी शिविरों का आयोजन किया जाकर नागरिकों से प्राप्त होने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।
कलेक्टर ने अधिकारियों को सुनिश्चित करने को कहा कि 25 मई के पश्चात उक्त विभागों के कोई भी हितग्राही लाभ से वंचित नहीं रहे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत ने चिन्हित 67 सेवाओं से संबंधित पूर्व के लंबित आवेदनों की जानकारी गूगल शीट मे आगामी 10 तारीख की पूर्व प्रेषित किये जाने के निर्देश प्रदान किये गए ।
बैठक में जन सेवा अभियान के प्रथम घटक के तहत नागरिक सेवाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु सक्षम अधिकारी, निराकरण की प्रक्रिया सहित द्वितीय घटक के तहत सीएम हेल्पलाईन अंतर्गत 15 अप्रैल तक प्राप्त कुल शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करानें के निर्देश दिए गए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गेमावत द्वारा सी.एम.हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों के निराकरण की जानकारी 10 अप्रेल तक अपडेट किये जानें हेतु निर्देशित किया गया।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जन सेवा अभियान के तहत जिले मंे विभिन्न विभागो द्वारा आयोजित किये जाने वाले कुल शिविरों एवं उनके स्थलों की जानकारी से रविवार शाम तक अवगत कराने तथा नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सेवाओं में संलग्न किये जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों संबंधी पंपलेट बनवानें तथा विभागीय अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर अभियान को सफल बनानें के निर्देश दिए ।
No comments:
Post a Comment