अनियमितता की शिकायत आने पर कलेक्टर ने कराई जांच, जमा प्रतिभूति राशि भी की गई राजसात
=======
कटनी - शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से गरीब परिवारों को दिए जाने वाले खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता न हो, इसके लिए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही किसी भी प्रकार की अनियमितता और लापरवाही सामने आने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही भी की जा रही है। इसी क्रम में शासकीय उचित मूल्य की दो दुकानों में खाद्यान्न वितरण में अनियमितताओं की शिकायत सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसकी जांच कराई गई और दोनों दुकानों से करीब 7 लाख रुपए की वसूली कराई जाकर उक्त खाद्यान्न सामग्री हितग्राहियों को वितरित कराया गया।
शासकीय उचित मूल्य दुकान कौंडिया तहसील स्लीमनाबाद में खाद्यान्न वितरण संबंधी अनियमितता की शिकायत सामने आने पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा इसकी जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बहोरीबंद को दिए गए। निर्देश के परिपालन में की गई कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी स्लीमनाबाद से कराई गई जांच में पीओएस मशीन में दर्ज खाद्यान्न और भौतिक रूप से रखे खाद्यान्न में अंतर पाया गया। जिस पर संबंधित सेल्समैन संजय पटेल के विरुद्ध उक्त खाद्यान्न की राशि की वसूली का प्रकरण एसडीएम कार्यालय बहोरीबंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया। संबंधित सेल्समैन को नोटिस जारी कर भौतिक सत्यापन में कम पाई गई खाद्यान्न सामग्री की राशि 582790 रुपए कि वसूली सेल्समैन संजय पटेल से कराई जाकर उक्त खाद्यान्न सामग्री को हितग्राहियों को वितरित कराया गया। साथ ही शासकीय उचित मूल्य कौंडिया की जमा प्रतिभूति राशि 3000 रुपए राजसात कराए जाने का आदेश पारित कर राशि शासन के पक्ष में जमा कराई गई।
शास. उचित मूल्य दुकान कूडन से वसूले 1.13 लाख
इसी प्रकार शासकीय उचित मूल्य दुकान कूडन तहसील बहोरीबंद में राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा एसडीएम बहोरीबंद को दिए गए थे। निर्देशों के पालन के तहत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बहोरीबंद से जांच कराई गई, जिसमे पीओएस मशीन में दर्ज और भौतिक रूप से रखे खाद्यान्न में अंतर पाए जाने पर संबंधित सेल्समैन आनंद के विरुद्ध खाद्यान्न की राशि वसूली का प्रकरण एसडीएम कार्यालय बहोरीबंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया। एसडीएम द्वारा संबंधित को नोटिस जारी कर भौतिक सत्यापन में कम पाए गए खाद्यान्न सामग्री का मूल्य 113044 रुपए की वसूली कराई जाकर उक्त खाद्यान्न सामग्री को हितग्राहियों को वितरित कराया गया। साथ ही अनियमितता बरतने के कारण शासकीय उचित मूल्य दुकान कूडन की जमा प्रतिभूति राशि 3000 रुपए राजसात कराए जाने का आदेश पारित कर उक्त राशि शासन के पक्ष में जमा कराई गई।
No comments:
Post a Comment