Featured post

जाने कटनी जिले के बारे में (Know about - Katni)

कटनी, जिसे मुड़वारा के रूप में भी जाना जाता है, मध्य प्रदेश, भारत में कटनी नदी के तट पर स्थित एक शहर है। कटनी जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। ...

Search This Blog

Wednesday, 6 May 2020

बाहर फंसे मजदूरों को लेकर 7 मई की प्रातः 5 बजे कटनी आयेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन



कलेक्टर और एसपी ने रेल्वे के अधिकारियों के साथ की तैयारियों की समीक्षा
=======================================================
भारत सरकार रेल्वे मंत्रालय और मध्यप्रदेश सरकार के प्रयासों से लॉकडाउन की अवधि में प्रदेश के बाहर अन्य प्रान्तों में फंसे मजदूरों को विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेनों द्वारा उनके गृहग्राम वापसी की सुरक्षित व्यवस्था की गई है। हैदराबाद से कटनी और भोपाल और पनवेल से रीवा तीन श्रमिक स्पेशन ट्रेन मध्यप्रदेश के लिये रवाना की गई हैं। इनमें ट्रेन क्रमांक 07603 हैदराबाद मेडचल से कटनी के लिये 6 मई की प्रातः 5 बजे रवाना की गई है। यह ट्रेन 7 मई की प्रातः 5 बजे कटनी जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आयेगी।
Collector Katni शशिभूषण सिंह और पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने रेल्वे स्टेशन पहुंचकर रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारियों तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर श्रमिक स्पेशल के यात्रियों को कटनी स्टेशन में उतारने, उनकी स्वास्थ्य जांच, भोजन पानी के प्रबंध और उन्हें गन्तव्य के लिये में पहुंचाने की गई व्यवस्थाओं की तैयारियों की समीक्षा की तथा स्टेशन परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
हैदराबाद तेलंगाना से आ रही 24 कोच की श्रमिक स्पेशन ट्रेन में कुल 997 यात्री श्रमिक कटनी जंक्शन पर उतरेंगे। इनमें डिण्डोरी के 13, जबलपुर के 26, कटनी के 79, मण्डला के 28, अनूपपुर के 62, रीवा के 147, सतना के 390, शहडोल के 40, सीधी के 161, सिंगरौली के 36 और उमरिया के 15 यात्री शामिल हैं। जिन्हें संबंधित जिलों से कटनी भेजी गई निर्धारित बसों में प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच के पश्चात बिठाकर गंतव्य के लिये रवाना किया जायेगा। कटनी जिले के निवासी श्रमिकों को कटनी से स्क्रीनिंग जांच के पश्चात लोकल बसों से उनके गृहग्राम भेजा जायेगा।
कलेक्टर श्री सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री शाक्यवार ने रेल्वे और प्रशासन के अधिकारियों को स्पेशन ट्रेन से कटनी आ रहे श्रमिकों को आवश्क जांच के पश्चात सुरक्षित रुप से उनके गृह जिलों तक भेजने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। सभी यात्रियों को रेल्वे स्टेशन के फूड प्लाजा वाले गेट से निकाला जायेगा। यहां सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। स्टेशन परिसर में कन्ट्रोल रुम और अनाउन्सिंग बूथ के माध्यम से उद्घोषणा कर सभी यात्रियों को उनके गन्तव्य जिलों की बसों में बैठाकर रवाना किया जायेगा। सभी यात्रियों के जलपान और पानी की व्यवस्था के लिये संख्या अनुसार फूड पैकेट उनकी बसों में ही रखवाये जायेंगे। स्पेशल ट्रेन से आने वाले श्रमिकों की व्यवस्था में लगे नोडल अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन, रेल्वे के अधिकारियों को प्रातः 5 बजे उपस्थित होकर व्यवस्थायें संभालने के निर्देश दिये गये हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यात्रियों की स्वास्थ्य जांच और थर्मल स्केनिंग के लिये तीन टीमें तैयार रखने और नगर निगम को पानी के टैंकर भी उपलब्ध रखने के निर्देश दिये गये हैं।
इस मौके पर एरिया मैनेजर रेल्वे प्रिन्स विक्रम, स्टेशन मैनेजर संजय दुबे के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, अपर कलेक्टर साकेत मालवीय, एसडीएम बलबीर रमन, सीएसपी एस0के0 शुक्ला, तहसीलदार मुनौव्वर खान, संदीप श्रीवास्तव, थाना प्रभारी कुठला विपिन सिंह, माधवनगर संजय दुबे सहित आरपीएफ और रेल्वे के सुरक्षा अधिकारी भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment