गेहूं उपार्जन की समीक्षा बैठक
====================================================
Collector Katni शशिभूषण सिंह ने गेहूं उपार्जन कार्य में लगे अधिकारियों एवं परिवहन कार्य में संलग्न ट्रान्सपोर्टर्स को ट्रकों की संख्या बढ़ाकर खरीदी केन्द्रों से गेहूं का उठाव कर परिवहन और भण्डारण के कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये हैं। यह निर्देश बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न गेहूं उपार्जन संबंधी समीक्षा बैठक मंे दिये गये। इस मौके पर अपर कलेक्टर साकेत मालवीय, उप संचालक कृषि ए0के0 राठौर, जिला आपूर्ति अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव, डीएस नान पीयूष माली, डीएमओ शिखा वर्मा, एसडीएम बलबीर रमन, तहसीलदार मुनौव्वर खान, संदीप श्रीवास्तव, राजेश कौशिक और सहायक पंजीयक अरुण मेश्राम भी उपस्थित थे।
====================================================
Collector Katni शशिभूषण सिंह ने गेहूं उपार्जन कार्य में लगे अधिकारियों एवं परिवहन कार्य में संलग्न ट्रान्सपोर्टर्स को ट्रकों की संख्या बढ़ाकर खरीदी केन्द्रों से गेहूं का उठाव कर परिवहन और भण्डारण के कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये हैं। यह निर्देश बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न गेहूं उपार्जन संबंधी समीक्षा बैठक मंे दिये गये। इस मौके पर अपर कलेक्टर साकेत मालवीय, उप संचालक कृषि ए0के0 राठौर, जिला आपूर्ति अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव, डीएस नान पीयूष माली, डीएमओ शिखा वर्मा, एसडीएम बलबीर रमन, तहसीलदार मुनौव्वर खान, संदीप श्रीवास्तव, राजेश कौशिक और सहायक पंजीयक अरुण मेश्राम भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि गेहूं खरीदी कार्य के पीक टाईम में अब बड़े किसान भी अपनी उपज लेकर खरीदी केन्द्रों में पहुंच रहे हैं। प्रदेश और संभाग का परिवहन का औसत 90 प्रतिशत से अधिक चल रहा है, जबकि कटनी जिले में खरीदी के गेहूं का परिवहन 70 प्रतिशत चल रहा है। ट्रान्सपोर्टर्स अपनी एजेन्सी के ट्रकों की संख्या में वृद्धि कर परिवहन क्षमता बढ़ायें और प्रतिदिन एक-एक हजार एमटी गेहूं प्रत्येक एजेन्सी परिवहन सुनिश्चित करे। वेयर हाउसिंग के अधिकारी अपनी भण्डारण क्षमता का आंकलन प्रतिदिन करें और समन्वय के साथ सुरक्षित भण्डारण करायें। कलेक्टर श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि सात दिवस के भीतर अपेक्ष्ति प्रगति नहीं दिखी तो संबंधित अधिकारी एवं ट्रान्सपोर्ट एजेन्सी पर कार्यवाही तय होगी। अपर कलेक्टर साकेत मालवीय ने कहा कि उपार्जन से जुड़े अधिकारी और ट्रान्सपोर्ट एजेन्सी को प्रतिदिन आधार पर जानकारी देें। फिलहाल जिले के 102 खरीदी केन्द्रों पर 26 हजार 800 एमटी गेहूं परिवहन के लिये उपलब्ध है। उन्होने कहा कि परिवहन कार्य में संलग्न अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य अमला अपने मोबाईल बंद नहीं रखेंगे। यदि एैसा पाया गया तो सख्त कार्यवाही सुनिश्चित होगी। मार्कफेड अधिकारी शिखा वर्मा ने बताया कि अब तक गेहूं खरीदी के किसानों को 14 करोड़ 50 लाख रुपये का भुगतान खातों में किया गया है। अपर कलेक्टर श्री साकेत ने गेहूं खरीदी केन्द्रों पर किसानों की सुविधाओं के साथ ही सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना संक्रमण से बचाव की आवश्यक सावधानियों के साथ गेहूं खरीदी कार्य संचालित रखने के निर्देश दिये।
No comments:
Post a Comment