Collector Katni शशिभूषण सिंह ने मंगलवार को जिला अस्पताल कटनी का निरीक्षण कर ओपीडी कोविड केयर वॉर्ड, फीवर क्लीनिक, थर्मल स्क्रीनिंग, पैथालॉजी लैब, मेडिकल रिकॉर्ड रुम एवं ट्रूनाट मशीन लैब की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला अस्पताल के निचले तल पर बन रहे 12 बैड के नवीन आईसीयू का भी कलेक्टर ने निरीक्षण किया और एक माह के भीतर आईसीयू कम्पलीट कर जिला अस्पताल को हैण्ड ओव्हर करने के निर्देश दिये। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 एस0के0 निगम, सिविल सर्जन डॉ0 यशवंत वर्मा, जिला आयुष अधिकारी डॉ0 आर0के0 सिंह सहित चिकित्सकगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उपचार सेवाओं, जांच उपकरणों एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होने ओपीडी एवं प्रवेश द्वार पर थर्मल स्केनिंग कक्ष में सोशल डिस्टेन्सिंग का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये। उन्होने पैरामेडिकल स्टाफ, डॉक्टर एवं अस्पताल कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव की सावधानियों को स्वयं भी अपनाने तथा अस्पताल में आने वाले मरीजों से भी पालन कराने की समझाईश दी। कलेक्टर ने जिला अस्पताल के भूतल पर निर्मित हो रहे 12 बैड के आईसीयू निर्माण का भी अवलोकन किया तथा फीवर क्लीनिक, ओपीडी, आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, पैथालॉजी लैब, मेडिकल रिकॉर्ड रुम, ट्रूनाट मशीन की गतिविधियों का भी निरीक्षण किया। सिविल सर्जन डॉ0 वर्मा ने बताया कि अभी जिला अस्पताल में 4 बैड का आईसीयू कक्ष है। नवीन निर्मित हो जाने के बाद जिला अस्पताल में 16 बैड की क्षमता का आईसीयू उपलब्ध होगा। इसी प्रकार अभी केवल 2 वेन्टीलेटर हैं। तीन वेन्टीलेटर की डिलीवरी शीघ्र होने वाली है। इनमें दो वेन्टीलेटर कोविड केयर वार्ड में रखे जायेंगे। जिला चिकित्सालय में 97 बैड सेन्ट्रल ऑक्सीजन सप्लाई युक्त हैं। औसतन जिला अस्पताल में 220 सामान्य मरीज भर्ती हैं। रसोई की रोटी मेकर मशीन और एक डायलेसिस मशीन क्रियाशील अवस्था में है। जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जिला अस्पताल के दक्षिणी छोर के फीवर क्लीनिक की तरफ से प्रवेश द्वार को आकस्मिक चिकित्सा वाले मरीजों के लिये पृथक से रखने की सलाह दी। उन्होने कहा कि ओपीडी और भर्ती तथा अकस्मिक चिकित्सा के मरीजों के लिये अलग अलग प्रवेश द्वार से सुविधा होगी। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जिला आयुष विंग का भवन बनाने नवीन हॉस्पिटल निर्माण के बगल में रिक्त स्थान के चिन्हांकित स्थल का भी निरीक्षण किया। जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल परिसर में ही 15 लाख रुपये की लागत से आयुष विंग बनाने की योजना है।
#MPFightsCorona #KatniFightsCorona
Jansampark Madhya Pradesh
No comments:
Post a Comment