Featured post

जाने कटनी जिले के बारे में (Know about - Katni)

कटनी, जिसे मुड़वारा के रूप में भी जाना जाता है, मध्य प्रदेश, भारत में कटनी नदी के तट पर स्थित एक शहर है। कटनी जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। ...

Search This Blog

Wednesday 8 July 2020

कलेक्टर ने किल कोरोना और कोविड उपचार की समीक्षा की

Collector Katni शशिभूषण सिंह ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन कक्ष में सभी चिकित्सक एवं कोविड केयर के पैरामेडिकल स्टाफ की बैठक लेकर किल कोरोना अभियान के फॉलोअप की कार्यवाही तथा जिले में पाये गये कोरोना पॉजीटिव मरीजों के उपचार सेवाओं एवं केस हिस्ट्री की समीक्षा की। चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ का हौसला अफजाई करते हुये कलेक्टर ने कहा कि सब बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। आप सबके सम्मिलित प्रयासों से जिले में कोरोना को हराने में निश्चित ही कामयाब होंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एस0के0 निगम, सिविल सर्जन डॉ0 यशवंत वर्मा सहित जिला चिकित्सालय के सभी चिकित्सक उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक पाये गये पॉजीटिव केस के उपचार, रिफर केसों की मेडिकल हिस्ट्री एवं मरीजों के मृत्यु के कारणों तथा उपचारित होकर स्वस्थ्य हुये मरीजों के बारे में पूरी जानकारी ली। मुख्य चिकितसा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 एस0के0 निगम ने बताया कि जिले में अब तक कुल 27 कोरोना पॉजीटिव केस पाये गये हैं। जिनमें से वर्तमान में एक्टिव केस कुल 8 हैं। जिनकी हालत स्थिर और सुधार योग्य है। इनमें से 16 मरीज उपचार के पश्चात स्वस्थ्य होकर घरों को लौट चुके हैं। अभी एक्टिव 8 केस में 4 जिला अस्पताल में उपचाररत हैं तथा एक ही परिवार के 4 सदस्य इलाज हेतु चिरायु अस्पताल भोपाल रिफर हो गये हैं। कोरोना वायरस संक्रमित अब तक कुल तीन मरीजों की मृत्यु मेडिकल कॉलेज जबलपुर में हुई हैं तीनों ही मरीज अन्य अवयवों की गंभीर बीमारी से भी ग्रसित रहे हैं।

किल कोरोना अभियान के तहत अब तक जिले की 5 लाख 20 हजार की आबादी का हैल्थ सर्वे पूर्ण कर लिया गया हैं इस दौरान सदी, खांसी, बुखार जैसे संक्रमण युक्त लक्षणों के 58 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये हैं। जिला अस्पताल में स्थापित टूªनाट मशीन की क्षमता बढ़ाई जाकर 24 सैम्पल तक जांच की गई है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि किल कोरोना अभियान के दौरान प्राप्त होने वाले संदिग्ध लक्षणों के सैम्पल की संख्या बढ़ायें। प्रतिदिन 50 सैम्पल आईसीएमआर और 25 सैम्पल ट्रूनाट मशीन से जांच कराई जाये। उन्होने कहा कि किल कोरोना अभियान में प्राप्त हो रहे आईएलआई और अन्य मरीजों का भी विश्लेषण करें।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि एमएमयू, सर्विलान्स टीमें और आरआरटी अपनी सुरक्षा के लिये सभी सेफ्टी मेजर को अपनायें। सिविल सर्जन ने बताया कि जिला अस्पताल एवं सर्वेलान्स टीमों को दिये जाने वाले सुरक्षा किट एवं संसाधनों की जिले में पर्याप्त उपलब्धता है।

#MPFightsCorona #KatniFightsCorona

Jansampark Madhya Pradesh




No comments:

Post a Comment