Featured post

जाने कटनी जिले के बारे में (Know about - Katni)

कटनी, जिसे मुड़वारा के रूप में भी जाना जाता है, मध्य प्रदेश, भारत में कटनी नदी के तट पर स्थित एक शहर है। कटनी जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। ...

Search This Blog

Monday 20 July 2020

कलेक्टर ने ली कोरोना के संबंध में निजी डॉक्टर्स की बैठक

शुक्रवार को Collector Katni शशिभूषण सिंह ने कोरोना के संबंध में जिले के निजी चिकित्सकों की बैठक ली। कलेकट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 एस0के0 निगम, सिविल सर्जन डॅ0 यशवंत वर्मा सहित अन्य निजी चिकित्सक भी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर ने जिले में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति एवं प्रमुख कारकों की जानकारी दी। उन्होने प्राईवेट डॉक्टर्स को अपने स्तर से कोरोना संबंधित केस देखने व उनका उपचार करने के लिये प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होने अन्य रोगों के रोगियों को भी सुविधायें पूर्ण स्तर पर उपलब्ध कराने की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि इसके लिये जांच की उपलब्ध सुविधायें उनकी उपलब्धता अनुसार दी जायें। यदि चिकित्सालय में कोई रोगी देखा भी जाता है, तो सैनीटाईजेशन के साथ संपर्कों को क्वारेन्टाईन तुरंत कराया जायेगा। आवश्यक संपर्कों की जांच कराई जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि सभी चिकित्सक समस्त आवश्यक जांच एवं संक्रमण नियंत्रण सामग्री रखें। ताकि वे स्वयं भी सुरक्षित रहकर रोगियों को सुरक्षित रख सकें।

इस अवसर पर आईएमए के अध्यक्ष डॉ0 अशोक चौदहा, नर्सिंग होम एसोसिएशन से डॉ0 पंकज गुप्ता, डॉ0 दीपक सक्सेना, डॉ0 वाय0 सुब्बा राव, डॉ0 उमा निगम, डॉ0 जरीश व पूनम बाजाज, डॉ0 नीरेश जैन, डॉ0 अनुराग खरे, डॉ0 राजेन्द्र गुप्ता, डॉ0 मनीष गट्टानी, डॉ0 धमेन्द्र मखीजानी, डॉ0 कमल नयन लहरिया, डॉ0 नवीन कर्ण, डॉ0 राजेश बत्रा, डॉ0 अभिषेक शर्मा, डॉ0 राजीव बाजा, डॉ0 सौरभ जैन, डॉ0 विकास गुप्ता भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment