Featured post

जाने कटनी जिले के बारे में (Know about - Katni)

कटनी, जिसे मुड़वारा के रूप में भी जाना जाता है, मध्य प्रदेश, भारत में कटनी नदी के तट पर स्थित एक शहर है। कटनी जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। ...

Search This Blog

Wednesday 10 May 2023

जनसुनवाई में आए विभिन्न विभागों के 100 आवेदन



जनसुनवाई में पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुनकर कलेकटर श्री प्रसाद ने अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश

जनसुनवाई में आए विभिन्न विभागों के 100 आवेदन
==========
कटनी  - कार्यालय कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद ने दूरदारज से आए लोगों की समस्याओं को सुना और उनके आवेदन लिए जाकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को उचित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट मे आयोजित जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 100 आवेदन प्राप्त हुए इस दौरान अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, राकेश चौरसिया एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा भी जनसुनवाई में पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुना गया।
जनसुनवाई के दौरान अपनी समस्या को लेकर पहुचीं दिव्यांग महिला एस.कन्नम्मा द्वारा कलेक्टर अवि प्रसाद को अवगत कराया गया कि आधार कार्ड में जन्म तिथि मे त्रुटि होने के कारण उन्हे पिता जी की पेंशन का लाभ प्राप्त नही हो पा रहा है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा आवेदिका की समस्या से अवगत होकर ई-गवर्वेंस अधिकारी सौरभ नामदेव को आधार कार्ड संबंधी समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। श्री नामदेव द्वारा पूर्व मे भी आवेदिका के आधार कार्ड में जन्म तिथि संबंधी समस्या का सुधार कराये जाने के कारण लिमिट खत्म होनें संबंधी जानकारी से अवगत कराकर सेल्फ डिक्लेरेशन कराया जाकर आधार कार्ड में जन्म तिथि के सुधार संबंधी कार्यवाही पूर्ण कराई गई।
जनसुनवाई में तहसील बड़वारा ग्राम विलायत कलॉ निवासी आवेदक कन्छेदी लाल रजक द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया कि पूर्व मंे उसे वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ प्राप्त होता था किन्तु दिसंबर 2022 से शासन की योजना का लाभ मिलना बंद हो गया है। आवेदन पर सुनवाई कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़वारा को आवेदन पर उचित कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किया गया। तहसील रीठी उमरिया निवासी राकेश कुमार पाण्डेय द्वारा सीमांकन आवेदन पर आपत्ति दर्ज की जाकर आर.आई की मौजूदगी में सीमांकन कराने जाने संबंधी आवेदन पर सुनवाई उपरांत आवेदन पर आगामी कार्यवाही किये जाने हेतु तहसीलदार रीठी को प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई में सी.एल.पी वार्ड कटनी निवासी अजय कुमार लोधी द्वारा बिजली बिल ज्यादा आनें संबंधी आवेदन पर सुनवाई करते हुए कार्यपालन यंत्री मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी की ओर कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। ग्राम हिरवारा निवासी पहलाद वल्द मुल्लु द्वारा पात्रता व कब्जे के आधार पर जमीन का कब्जा प्रदाय किये जाने प्रस्तुत आवेदन पर सुनवाई की जाकर तहसीलदार कटनी को आवेदन पर उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
ग्राम सुनकई निवासी प्रबल कुमार लोघी द्वारा शिक्षित बेरोजगार को रोजगार दिलाये जाने हेतु प्रस्तुत आवेदन को जिला रोजगार अधिकारी की ओर प्रेषित किया जाकर रोजगार कार्यालय मंे संपर्क करने, आजाद चौक चन्द्र शेखर वार्ड निवासी बच्चन तिवारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झिंझरी में बुक किये गए भवन को आबंटित करने हेतु प्रस्तुत आवेदन पर सुनवाई की जाकर नगर निगम की ओर आवेदन पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। भीकम प्रजापति इंदिरा गांधी वार्ड नदीपार द्वारा दुर्धटना के दौरान आई चोट के संबंध में की गई एफ.आई.आर में कार्यवाही कराये जाने विषयक आवेदन पर सुनवाई की जाकर पुलिस अधीक्षक कटनी की ओर आवेदन प्रेषित किया गया।
रीठी हरद्वारा निवासी उदयभान पटेल द्वारा भूमि अभिलेखों मंे हेराफेरी किये जाने की शिकायत, पिपरौंध निवासी संजीव जैन पिता महेन्द्र जैन द्वारा भू अर्जन मुआवजा राशि प्रदान किये जाने विषयक, सीमा चौधरी ग्राम कुन्सरी जनपद पंचाय ढ़ीमरखेड़ा द्वारा आंगनबाडी केन्द्र कुन्सरी बाल विकास परियोजना ढ़ीमरखेड़ा में सहायिका के पद पर नियुक्ति प्रदान करने, ग्राम बिलहरी निवासी चुन्नी लाल कोरी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक द्वारा सेवाअवधि पश्चात तीसरी क्रमोन्नती का लाभ प्रदान करने, राजेन्द्र प्रसाद चौधरी द्वारा ट्राय सायकल की बैटरी खराब होने संबंधी शिकायत पर सुनवाई की जाकर विभागीय अधिकारियों की ओर प्रकरणों पर कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह, लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा सहित नागरिक आपूर्ति निगम, जिला पंचायत, सामाजिक न्याय विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति रही।













All reactions:79Abhisek Abhi Gupta and 78 others

No comments:

Post a Comment